जहानाबाद में एनएच-22 पर एसएसबी जवानों से भरी बस का इंजन ओवरहीट हो गया और वह अनियंत्रित हो गई. ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोक दिया. इस तरह 40 जवानों की जान बच गई.
Trending Photos
Jehanabad News: जहानाबाद में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एसएसबी के 40 जवानों से भरी एक बस ओवरहीट होकर तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि बस चालक की सूझ-बूझ से सभी जवानों की जान बच गई. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन गांव के पास एनएच-22 की है.
दरअसल, बस गयाजी से दरभंगा के लिए रवाना हुई थी और उसमें एसएसबी के 40 जवान सवार थे. रास्ते में अचानक बस का इंजन ओवरहीट हो गया और इंजन से धुआं निकलने के साथ-साथ अनियंत्रित हो गई. घटना के समय बस चालक ने बड़ी समझदारी से काम लेते हुए वाहन के मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर किसी तरह कंट्रोल कर लिया.
ड्राइवर पप्पू सिंह ने बताया कि अचानक गाड़ी तेज रफ्तार से भागने लगी और ब्रेक लगाने पर भी रुक नहीं रही थी. इससे गाड़ी पर से कंट्रोल खत्म हो गया. ड्राइवर ने मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की, जो सफल रही. इससे गाड़ी पलटने या दूसरी गाड़ियों से टकराने से बच गई. हालांकि किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस को किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस और 2 किलोमीटर आगे बढ़ती, तो वह गहरी खाई या तीखे मोड़ पर पलट सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि बस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी. जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई. फिलहाल मकैनिक को बुलाकर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार, जहानाबाद
ये भी पढ़ें-
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!