जहानाबाद में आसमानी आफत, ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2842990

जहानाबाद में आसमानी आफत, ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत

Jehanabad News: जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में मंगलवार को ठनका गिरने से 45 वर्षीय मजदूर विनोद मांझी की मौके पर ही मौत हो गई.

मजदूर की दर्दनाक मौत
मजदूर की दर्दनाक मौत

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र में आसमानी आफत ने एक गरीब परिवार से उसका सहारा छीन लिया. मंगलवार सुबह अचानक हुई तेज बारिश और ठनका गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बलीपुर गांव के बधार की है, जहां खेत में काम कर रहे 45 वर्षीय मजदूर विनोद मांझी की जान चली गई. मृतक दुर्गापुर गांव का रहने वाला था और रोज की तरह खेत में मजदूरी कर रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही मौसम खराब था लेकिन मजदूर विनोद मांझी खेत में काम कर रहे थे. दोपहर के वक्त अचानक तेज बारिश शुरू हुई और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान एक जबरदस्त ठनका सीधे विनोद मांझी के ऊपर गिरा, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गए. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि वह संभल भी नहीं सके. घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी को हार का डर, इसलिए चुनाव आयोग...', राजीव रंजन का बड़ा दावा

ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हुलासगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में एसडीपीओ-2 संजीव कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ठनका गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रशासन की ओर से आपदा राहत के तहत मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं गांव में शोक की लहर है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;