जहानाबाद के मखदुमपुर में विपक्षी दलों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. लोगों ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया और तेजस्वी यादव के समर्थन में जनजागरण अभियान छेड़ दिया.
Trending Photos
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर सियासी घमासान तेज़ हो गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि यह प्रक्रिया गरीबों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्ग के लोगों को वोटिंग अधिकार से वंचित करने की साजिश है. इसी मुद्दे को लेकर जहानाबाद के मखदुमपुर में “वोट बचाओ, नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ” अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और नेताओं ने एक स्वर में कहा कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार और सत्ता में बैठे लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें सत्ता में आने से रोका जाए. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को भी इसी साजिश की एक कड़ी बताया गया, जिससे खास वर्ग को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सके.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है. ऐसे में कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं हो पाएगी. लोगों ने इस मौके पर एकजुट होकर संकल्प लिया कि जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया जाएगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा.
नेताओं ने साफ कहा कि मखदुमपुर विधानसभा सीट से पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसके प्रचार और जीत सुनिश्चित करने के लिए वे तन-मन-धन से जुट जाएंगे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भी भरोसा जताया कि इस बार जनता बदलाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के घर हुई महागठबंधन की छह घंटे की मैराथन बैठक, मैनिफेस्टो तैयार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!