जहानाबाद में नदी में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, दो बच्चों को बचाया गया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853804

जहानाबाद में नदी में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी संगम घाट पर तीन बच्चे खेलते समय नदी में गिर गए. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को समय रहते बचा लिया, लेकिन 9 साल की स्वाति कुमारी की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम फैल गया है.

जहानाबाद में नदी में डूबी मासूम बच्ची
जहानाबाद में नदी में डूबी मासूम बच्ची

जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी संगम घाट से दर्दनाक खबर सामने आई है. सोमवार की दोपहर तीन बच्चे खेलते-खेलते नदी में फिसल कर गिर गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन एक 9 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब तीनों बच्चे घाट के पास बिना किसी निगरानी के खेल रहे थे.

नदी में गिरते ही बच्चों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. आसपास के लोगों ने शोर सुनते ही बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंबेडकर नगर मोहल्ले की रहने वाली स्वाति कुमारी नाम की बच्ची पानी की गहराई में समा गई. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को ढूंढ़ निकाला गया.

जैसे ही हादसे की खबर स्वाति के घर पहुँची, परिवार वालों की चीख-पुकार मच गई. पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. बच्ची की मां-बाप की हालत देख लोगों की आंखें नम हो गईं. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि संगम घाट पर यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बच्चों की जान इस घाट पर जा चुकी है, लेकिन आज तक प्रशासन ने घाट पर सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किया. बारिश के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद लोग बच्चों को घाट के पास खेलने के लिए छोड़ देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में छात्र के लिए फरिश्ते बने शिक्षक, घायल बच्चे को पीठ पर ढोकर पहुंचाया घर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;