जहानाबाद में दो लोगों की पानी में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2870023

जहानाबाद में दो लोगों की पानी में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

जहानाबाद जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसों में एक सात साल के मासूम और एक 49 वर्षीय मजदूर की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना टेहटा के सेरथुआ गांव की है जहां अश्विनी नामक बच्चा दरधा नदी में डूब गया. वहीं बलवा गांव में शैलेश मांझी की मोरहर नदी पार करते समय मौत हो गई.

जहानाबाद जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसे
जहानाबाद जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसे

जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव से एक मर्माहत कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सात वर्षीय अश्विनी उर्फ गणेश कुमार की दरधा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह या तो नहाने गया था या शौच के लिए, इसको लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं. परिजनों का कहना है कि बच्चा शौच के लिए गया था, जबकि पुलिस का कहना है कि वह नहाते वक्त पानी की गहराई में चला गया. जब तक लोग उसे निकालते, बहुत देर हो चुकी थी. उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुख की बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही अश्विनी के पिता की मौत हुई थी और अब परिवार ने बेटे को भी खो दिया है.

दूसरी घटना कल्पा थाना क्षेत्र के बलवा गांव की है, जहां 49 वर्षीय शैलेश मांझी की मोरहर नदी में डूबकर मौत हो गई. शैलेश मांझी खेती मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. बुधवार को वे धान की निकाई के लिए खेत में गए थे. वापस लौटते वक्त जब वे नदी पार कर रहे थे, तो पानी की गहराई में फंस गए और वहीं डूब गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जिससे गांव और उनके परिवार में कोहराम मच गया.

दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. टेहटा थाना की पुलिस ने बच्चे की मौत की पुष्टि नहाने के दौरान डूबने से की है, जबकि कल्पा थाना पुलिस शैलेश मांझी की मौत के मामले में तथ्यों की जांच कर रही है. प्रशासन की ओर से अभी तक आर्थिक मदद या सहायता की घोषणा नहीं हुई है.

दोनों परिवारों पर गहरे दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ एक गरीब मजदूर की मौत ने उसके बच्चों और पत्नी को बेसहारा कर दिया, तो दूसरी ओर अश्विनी के घर में दो महीने के अंदर दो मौतों ने सब कुछ तबाह कर दिया. गांवों में भी शोक का माहौल है, और लोग प्रशासन से सुरक्षा और सहायता की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा उपसभापति को लिखा पत्र, SIR पर चर्चा की मांग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;