राजद विधायक सुदय यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं का बगावत, टिकट बदलने की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848339

राजद विधायक सुदय यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं का बगावत, टिकट बदलने की मांग

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को जहानाबाद में भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.

सुदय यादव
सुदय यादव

जहानाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो रही हैं, लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को अपने ही गढ़ जहानाबाद में भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ अब पार्टी के कार्यकर्ता ही खुलकर सामने आ गए हैं. रविवार को शहर के एक निजी हॉल में आयोजित बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.

इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता संजय राय ने की, जिसमें जहानाबाद, रतनी प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने सुदय यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो बार विधायक बनने के बावजूद क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ. उनका अधिक समय दलाल किस्म के लोगों के बीच ही बीता, जिनका उद्देश्य सिर्फ कमीशन वसूली था.

राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सच्चे और जमीनी कार्यकर्ताओं को अपमानित और उपेक्षित किया गया. संगठन के भीतर संवाद और सम्मान की भावना समाप्त हो गई है, जिससे पार्टी की छवि और जनाधार को सीधा नुकसान हुआ है. कार्यकर्ताओं ने “सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ” अभियान शुरू करने की घोषणा करते हुए साफ कहा कि अगर अगली बार भी टिकट सुदय यादव को दिया गया, तो राजद को इस सीट पर 20 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद, भाजपा ने साधा निशाना

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपील की कि किसी भी जाति या वर्ग से एक मजबूत और समर्पित कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए, जिससे पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हम लालटेन को ही जिताना चाहते हैं, लेकिन चेहरा बदलना जरूरी हो गया है. इस बगावत से साफ है कि जहानाबाद सीट पर राजद को अंदरूनी संकट का सामना है और अगर पार्टी नेतृत्व ने समय रहते हालात नहीं संभाले, तो इसका असर चुनावी नतीजों पर पड़ना तय है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;