Elephant Terror: रात के अंधेरे में जंगली हाथी ने मचाया आतंक, कई किसानों के घरों को किया तबाह, बाल-बाल बचे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2739748

Elephant Terror: रात के अंधेरे में जंगली हाथी ने मचाया आतंक, कई किसानों के घरों को किया तबाह, बाल-बाल बचे लोग

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में बीती रात जंगली हाथी ने कई किसानों के घरों को तबाह कर आतंक मचा दिया. इस घटना में कई परिवार मौत की मुंह में आने से बाल-बाल बचें. 

 

रात के अंधेरे में जंगली हाथी ने मचाया आतंक
रात के अंधेरे में जंगली हाथी ने मचाया आतंक

Elephant Terror: खूंटी: झारखंड के खूंटी में जंगली हाथी ने देर रात आतंक मचाया, जिससे कई किसानों का घर तबाह हो गया और लोग बाल-बाल बचें. दरअसल, रात के अंधेरे में जंगली हाथी जंगल से रनिया प्रखंड के एक गांव में पहुंचकर लोगों के घरों को तोड़कर तबाह करने लगा. रात के अंधेरे में जंगली हाथी ने कई घरों पर आक्रमण करके उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना रनिया थाना क्षेत्र के बोगतेल गांव की है. जहां जंगली हाथी ने बुधवा सिंह के घर को धंसा उसके अंदर रखे धान को चट कर गया. हाथी द्वारा घर धंसाने से किसान बुधवार सिंह और उसके परिवार मौत की मुंह में आने से बाल-बाल बच गए. जंगली हाथी ने इसके पहले गिरोधर सिंह, बीरबल सिंह, जॉन भेंगरा और बुधवा सिंह के घरों को बारी से तहस-नहस कर दिया. उसके बाद मोहल्ले के बुधवा सिंह के घर को निशाना बनाया और दीवार को धंसा दिया. घर के डसने की आवाज सुन बुधवा सिंह और उनके परिवार जग गए. वहीं, हाथी को सामने देखकर वो हक्के-बक्के रह गए और किसी तरह पीछे के दरवाजे से बाहर निकल अपनी जान बचाई. 

ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हुई मौत

हालांकि, बाद में फिर ग्रामीण एकजुट होकर हाथी को रात में ही गांव से दूर जंगल में खदेड़ कर भगा दिया. दरअसल, रनिया प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में महुआ चुनने के लिए लोगों के द्वारा लगाए गए आग से जंगली हाथियों का आशियाना खतरे में है. जिसके कारण हाथी जंगल से निकलकर गांव तक पहुंच रहे हैं. घटना को लेकर पीड़ित बुधवा सिंह ने बताया कि रात 10 बजे बोगतेल गांव में एक जंगली हाथी उसके मकान को तोड़कर अंदर रखे धान और चावल को निवाला बना गया.

ये भी पढ़ें: जातीय सर्वेक्षण का श्रेय CM नीतीश के नाम, तेजस्वी बस बटोर रहे सुर्खियां: अशोक चौधरी

मकान का मलबा और दैनिक उपयोगी सामग्री के गिरने से बुधवा को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है. जंगली हाथी के द्वारा मचाई गई तबाही और लोगों को हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जुटी स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ ने शोर गुल मचाते हुए टॉर्च जलाकर जंगली हाथी को खदेड़कर संरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाया. जंगली हाथी ने बोगतेल गांव के ही किसान खिरोधर सिंह, बीरबल सिंह और जॉन भेगरा के बाग में लगे केला सहित हरे साग-सब्जियों को रौंदकर जमकर तबाही मचाया है. जंगली हाथियों की तरफ पहुंच गए नुकसान की जानकारी पीड़ित किसानों ने वन विभाग के कर्मियों को देखकर आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कही है. 

इनपुट - ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;