मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई. सभी लड़कियां होली खेलकर नहाने गई थीं, जब एक लड़की गहरे पानी में चली गई और उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन लड़कियां भी डूब गईं.
Trending Photos
बिहार के मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. तालाब में नहाने के दौरान चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
होली खेलकर नहाने गई थीं लड़कियां
घटना बुधवार की बताई जा रही है, जब चारों लड़कियां होली खेलकर नहाने के लिए तालाब गई थीं. नहाने के दौरान एक लड़की अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए बाकी तीन लड़कियां भी आगे बढ़ीं, लेकिन वे भी पानी के तेज बहाव में फंस गईं और डूब गईं.
गांव में मचा हड़कंप
लड़कियों को तालाब में डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर लड़कियों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चारों लड़कियों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन वे दम तोड़ चुकी थीं.
मृतकों की हुई पहचान
इस दर्दनाक हादसे में मृत लड़कियों की पहचान दहिला गांव निवासी काजल कुमारी (20 वर्ष), चंदा देवी (20 वर्ष), अनु कुमारी (20 वर्ष) और लाखन कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. काजल और चंदा सगी बहनें थीं. इस घटना से गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे गांव में होली का उत्साह मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ें- महिला के साथ पहले अपनी हवस बुझाई...फिर मार डाला, जमशेदपुर की झकझोर देनी वाली वारदात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!