मधुबनी के झंझारपुर में डीएवी स्कूल के पास डॉक्टर सत्यदेव के बेटे कार्तिक शिवम को अगवा करने पहुंचे तीन बदमाशों को ड्राइवर राजू ने अकेले ही रोक लिया. भिड़ंत में घायल होने के बावजूद राजू ने बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया. पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है.
Trending Photos
Madhubani News: ड्राइवर हो तो राजू जैसा वरना ना हो. यह राजू ही था कि उसने अपने मालिक के बेटे को किडनैप होने से बचा लिया. अकेला ड्राइवर राजू 3 बदमाशों से भिड़ गया. राजू की हिम्मत देख बदमाशों का कलेजा कांप गया और भाग निकलने में ही उन्होंने अपनी भलाई समझी. वारदात मधुबनी के झंझारपुर का बताया जा रहा है, जहां डीएवी स्कूल के गेट पर डॉक्टर के बेटे का अपहरण करने के लिए 3 बदमाश घात लगाए पहुंचे हुए थे. इलाके में हर तरफ राजू की बहादुरी और वफादारी के चर्चे हो रहे हैं. चर्चा हो भी क्यों न, राजू है ही इस काबिल. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि वो कौन बदमाश थे, जो राजू को किडनैप करने आए थे?
मधुबनी पुलिस के अनुसार, मधुबनी के झंझारपुर थानाक्षेत्र में स्थित डीएवी स्कूल गेट के पास बदमाश घात लगाए हुए थे. वे डॉक्टर सत्यदेव के बेटे कार्तिक शिवम को उठाने के लिए आए थे. रोज की तरह सोमवार को भी कार्तिक शिवम (5वीं क्लास का छात्र) निजी कार से स्कूल पहुंचा था. स्कूल के गेट पर ड्राइवर राजू ने कार्तिक को छोड़ा ही था कि घात लगाए तीन बदमाशों ने उसे उठा लिया.
बदमाशों ने राजू को उठाकर पास खड़ी बोलेरो गाड़ी में चढ़ाने लगे. इस बीच डॉक्टर सत्यदेव के ड्राइवर राजू, जो कार्तिक को स्कूल छोड़ने पहुंचा था, की नजर उस पर पड़ी. राजू ने न आव देखा और न ताव, बदमाशों से भिड़ गया. इस दौरान राजू घायल भी हो गया. गुत्थमगुत्था होते देख भीड़ भी वहां जमा होने लगी. भीड़ के जमा होते देख बदमाशों ने वहां से भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझी. बदमाशों से भिड़ने में ड्राइवर राजू घायल भी हो गया.
तुरंत पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. स्कूल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. दिनदहाड़े छात्र के अपहरण की कोशिश होने के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं.
रिपोर्ट: बिंदू भूषण
ये भी पढ़ें- 4.96 करोड़ वोटरों को किसी दस्तावेज़ की जरूरत नहीं, 2003 का वोटर लिस्ट हुआ अपलोड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!