नेपाल बॉर्डर पर 20 हजार जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2666906

नेपाल बॉर्डर पर 20 हजार जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB की बड़ी कार्रवाई

मधुबनी जिले के नेपाल बॉर्डर पर SSB जवानों ने 20 हजार रुपये की जाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास 13,800 रुपये की भारतीय और 6,500 रुपये की नेपाली जाली मुद्रा बरामद हुई. इसके साथ ही बाइक, मोबाइल और अन्य संदिग्ध सामान भी जब्त किया गया.

Smuggler arrested with 20 thousand fake currency on Nepal border action by SSB
Smuggler arrested with 20 thousand fake currency on Nepal border action by SSB

बिहार के मधुबनी जिले के नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये की जाली भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बसोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकी नगर बॉर्डर पर की गई, जहां जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके साथ ही बाइक, मोबाइल और अन्य संदिग्ध सामान भी जब्त किया गया.

तस्कर की हुई पहचान
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भारत के जयनगर निवासी 56 वर्षीय मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है. SSB जवानों ने 13,800 रुपये की भारतीय जाली मुद्रा (सभी सौ रुपये के नोट) और 6,500 रुपये की नेपाली जाली मुद्रा जब्त की. इसके अलावा, बाइक और मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए हैं, जिससे यह संदेह गहरा गया है कि यह तस्करी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है.

तस्करी के खिलाफ SSB की कार्रवाई
गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामान को बसोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. SSB के डिप्टी कमांडेंट ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है. उन्होंने बताया कि SSB टीम ने मुस्तैदी से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और आगे भी ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.  

नेपाल बॉर्डर पर बढ़ रही तस्करी
नेपाल बॉर्डर पर जाली नोट, मादक पदार्थ और अन्य अवैध सामानों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. SSB और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सतर्कता बरत रही हैं. सीमावर्ती इलाकों में जाली मुद्रा के प्रसार को रोकने के लिए गश्त और निगरानी को और मजबूत किया गया है.

इनपुट- बिन्दु भूषण

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी, जबरन घर में घुसकर कब्जे की कोशिश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;