Bihar News: मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या, पुलिस ने अब तक क्या खुलासा किया?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2681781

Bihar News: मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या, पुलिस ने अब तक क्या खुलासा किया?

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस टीम पर हमला किया गया, जिसमें एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी गुड्डू यादव भी शामिल है.

SP सैयद इमरान मसूद का बयान
SP सैयद इमरान मसूद का बयान

बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि गांव में शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं. इसी की पुष्टि के लिए एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां रणवीर कुमार और उनके परिवार के सदस्यों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया.

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एएसआई
हमले के दौरान संतोष कुमार सिंह को सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों ने उन्हें घसीटकर पड़ोसी प्रदीप यादव के घर के पास फेंक दिया. स्थानीय पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

SP सैयद इमरान मसूद ने बताया
इस घटना को लेकर SP सैयद इमरान मसूद ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि "कल ASI संतोष सिंह के साथ जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, उसमें इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. उनके पार्थिव शरीर को पटना से मुंगेर लाया गया है." SP ने आगे बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, 'कल रात से ही हमारी टीम छापेमारी कर रही थी, जिसमें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. नंदलालपुर गांव के एक परिवार द्वारा यह घटना अंजाम दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी.'गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी हुआ. SP ने बताया, 'इस दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके का फायदा उठाते हुए एक आरोपी गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और पुलिस टीम पर गोली चला दी'. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. SP सैयद इमरान मसूद ने बताया, 'पुलिस ने आत्मरक्षार्थ अपराधी के पैर पर फायरिंग की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया'. गौरतलब है कि गुड्डू यादव ASI संतोष सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.

मुख्य आरोपी गुड्डू यादव गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी गुड्डू यादव भी शामिल है. गुड्डू यादव की निशानदेही पर जब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जा रही थी, तब रास्ते में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस मौके का फायदा उठाकर गुड्डू यादव ने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद एएसआई संतोष कुमार सिंह को बिहार पुलिस के डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अविनाश कुमार और एसपी सैयद इमरान मसूद ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने घटना को दुखद बताते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना सरकार की प्राथमिकता है. बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने भी अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की गंभीर चोट बनी मौत की वजह
मुंगेर के सरकारी अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. रमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एएसआई संतोष कुमार सिंह के सिर पर गहरी चोटें थीं. उनके सिर में चार टांके लगे थे और शरीर पर भी चोट के निशान थे. डॉक्टरों ने बताया कि हेड इंजरी ही उनकी मौत की मुख्य वजह हो सकती है. इस जघन्य हत्या के बाद नंदलालपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोग भी डरे हुए हैं और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. घटना स्थल पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- ASI हत्याकांड पर एक्शन, मुंगेर में विकास दुबे स्टाइल में एनकाउंटर, पढ़ें पूरी खबर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;