Bihar Board 12th Topper: मजदूर के बेटे चंद्रमणि लाल ने किया कमला, स्टेट में 5वीं स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2694840

Bihar Board 12th Topper: मजदूर के बेटे चंद्रमणि लाल ने किया कमला, स्टेट में 5वीं स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

Bihar Board 12th Topper: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मजदूर के बेटे चंद्रमणि लाल ने बिहार बोर्ड बारवहीं की परीक्षा में कमाल कर दिया है. चंद्रमणि लाल इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बना है.चंद्रमणि ने राज्य में पांचवा स्थान हासिल किया है. बिना कोचिंग गए अपने बलबूते चंद्रमणि ने इस सफलता को हासिल किया है.

मजदूर का बेटा चंद्रमणि लाल बना टॉपर, स्टेट में 5वीं स्थान प्राप्त कर नाम किया रोशन
मजदूर का बेटा चंद्रमणि लाल बना टॉपर, स्टेट में 5वीं स्थान प्राप्त कर नाम किया रोशन

Bihar Board 12th Topper: मुजफ्फरपुर: बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट बीते दिन मंगलवार, 25 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा जारी कर दिया गया है. इंटर आर्ट्स में मुजफ्फरपुर के एक मजदूर के बेटे ने कमाल कर दिया है. मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड के रहने वाले मजदूर अनिल राम के बेटे चंद्रमणि लाल ने आर्ट्स संकाय में बिहार में 5वां स्थान प्राप्त किया है. बेहद गरीब परिवार से आने वाले चंद्रमणि ने किसी कोचिंग में पढ़ाई नहीं की, बस रेगुलर स्कूल गए. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने कारण चंद्रमणि के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए पैसा नहीं था, तो वो सेल्फ स्टडी ही करता था. चंद्रमणि  जरूरत के हिसाब से यूट्यूब देख कर पढ़ाई कर लेता था. चंद्रमणि का सपना IAS बनने का है. पिता मजदूर हैं, उनके पिता के पास ट्यूशन पढ़ाने के लिए पैसा नहीं था. फिर भी वो अपने बेटे को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे, जिसकी वजह से वह आज बिहार टॉप 5 में शामिल हुआ है. 

ये भी पढ़ें: जेवर कारीगर की बेटी अनुष्का बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर, BPSC अधिकारी बनना सपना

बिहार टॉप फाइव में शामिल चंद्रमणि ने कहा कि पढ़ाई में गरीबी बड़ी समस्या और मुद्दा नहीं होना चाहिए. छात्रों को चाहिए कि वह रेगुलर स्कूल जाए और ट्यूशन के लिए पैसा नहीं हो, उसके पास मोबाइल ना हो, तो फिर दूसरे के मोबाइल से मदद लेकर जिस सब्जेक्ट में वह कमजोर है उस सब्जेक्ट को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई करें. इस तरह की लगन और मेहनत से वह अपने एग्जाम को सफलतापूर्वक तरीके और बेहतर अंक के साथ पास कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बीड़ी कारोबारी की बेटी रुकैया फातिमा बनी सेकेंड स्टेट टॉपर, UPSC क्रैक करना सपना

चंद्रमणि के पिता अनिल राम ने कहा कि मैं दूसरे राज्यों में फैक्ट्रियों में मजदूर का काम करता हूं. ये उसके बेटे के लिए शुरुआत है और आगे उसे पढ़ाई करनी है. उसे IAS बनना है, तो मैं जी जान लगा दूंगा. वहीं, अपने क्षेत्र के रहने वाले छात्र की सफलता से स्थानीय सरकार के जदयू विधायक अशोक चौधरी ने छात्र से कॉल पर बात करके बधाई दी और विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद आकर सम्मानित करने और आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;