Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीझील स्थित शंकर पुस्तक भंडार में नकली NCERT किताबों का भंडाफोड़ हुआ है. कोलकाता से आई NCERT की टीम की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के मोतीझील स्थित पीएन राय गली में नकली एनसीईआरटी किताबों के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. शंकर पुस्तक भंडार नामक प्रतिष्ठान में लंबे समय से फर्जी किताबों की सप्लाई की जा रही थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद कोलकाता से आई NCERT की दो सदस्यीय टीम ने नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू की गई.
नगर थाना की पुलिस ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर और नगर एसडीपीओ-1 सुरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ शंकर पुस्तक भंडार पर छापेमारी करने पहुंचे. चार मंजिला इमारत में स्थित इस दुकान से छापेमारी के दौरान करीब 10 हजार से अधिक नकली NCERT किताबें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. हालांकि, जांच अधिकारी यह मान रहे हैं कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि फिलहाल गिनती का काम जारी है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस में हलचल
बताया गया कि दुकान में लंबे समय से नकली किताबों की सप्लाई की जा रही थी और इसकी जानकारी NCERT मुख्यालय को मिली थी. पुलिस ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शंकर पुस्तक भंडार के मालिक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उनसे सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी जानकारी ली जा रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि फर्जी किताबों की सप्लाई किन जिलों और किन दुकानों में की जा रही थी. फिलहाल जब्त की गई किताबों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!