पटना में बढ़ते अपराधों पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया कि हर बड़ी घटना में राजद समर्थकों की भूमिका सामने आ रही है. इस बयान के बाद कांग्रेस और राजद ने तीखा जवाब देते हुए एनडीए को घेरा. कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार की विफलता को उजागर किया.
Trending Photos
पटना में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने दावा किया कि हाल के दिनों में जो गंभीर अपराध हो रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामलों में राजद से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है. चाहे वह बालू कारोबारी की हत्या हो या जमीन विवाद या अन्य आपराधिक मामले, हर जगह एक ही राजनीतिक दल के लोगों का नाम क्यों आता है?
उन्होंने कहा कि सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि हर मामले में राजद से जुड़ा कोई न कोई व्यक्ति संदेह के घेरे में होता है. विजय सिन्हा के मुताबिक, इन घटनाओं से साफ है कि बिहार में अपराध का नेटवर्क राजनीतिक संरक्षण में पनप रहा है.
बयान के बाद कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पर तीखा हमला बोला. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि विजय सिन्हा एक हताश और परेशान नेता हैं, जिनकी बात खुद उनकी पार्टी में कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद अपराधियों के भरोसे राज्य को चला रही हो, तब ऐसे बेतुके बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो चुका है और भाजपा-जदयू सरकार केवल बयानबाज़ी कर रही है. डिप्टी सीएम की "व्याकुलता" इसी विफलता को ढकने की कोशिश है.
राजद प्रवक्ता अरुण यादव ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि एनडीए खुद माफियाओं का सबसे बड़ा संरक्षक है. उन्होंने कहा कि भू-माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया को सत्ता से जुड़ा संरक्षण मिला हुआ है. अरुण यादव ने दावा किया कि बिहार में अब अपराधियों की समानांतर सरकारें चल रही हैं, और राजधानी पटना अपराध का अड्डा बन चुकी है. राजद प्रवक्ता ने विजय सिन्हा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वो यह क्यों नहीं बताते कि ये माफिया किसके इशारे पर राज्य में खुलेआम कारोबार कर रहे हैं और कैसे उगाही से पैसे कमाए जा रहे हैं.
जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सभी जांचों में राजद समर्थकों की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अरविंद निषाद ने दावा किया कि जो भी घटना सामने आई है, उसमें राजनीतिक जुड़ाव स्पष्ट रूप से राजद से पाया गया है. उन्होंने विपक्ष पर तथ्यों को नजरअंदाज कर सियासी रोटियां सेकने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 'भूरा बाल साफ करो' नारे को बताया सामाजिक जहर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!