बिहार में अब छुट्टी ले सकते हैं सरकारी कर्मचारी, नया आदेश जारी, जानें क्यों लगी थी रोक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2760176

बिहार में अब छुट्टी ले सकते हैं सरकारी कर्मचारी, नया आदेश जारी, जानें क्यों लगी थी रोक

Bihar Latest News: बिहार में अब कर्मचारी और पुलिस वाले छुट्टियां ले सकते हैं. नीतीश सरकार ने आदेश वापस लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत छुट्टियां रद्द की गई थी. इसके लिए सामान्य प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar News: बिहार में अब से सरकारी कर्मचारी अवकाश ले सकते हैं. पुलिस वाले भी छुट्टियां ले सकते हैं. नीतीश सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारी को छुट्टी नहीं लेने वाले आदेश को वापस ले लिया है. सरकार ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना फिलहाल के लिए खत्म हो गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद बिहार सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को छुट्टी की मंजूरी अब शुरू कर दी गई है.

प्रदेश के अब से सभी कर्मचारी अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसलिए 15 मई, दिन गुरुवार को सामान्य प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले एक पत्र जारी कर सभी कर्मचारियों की छुट्टी को स्थगित कर दिया था. केवल विशेष परिस्थितियों में छुट्टी का आवेदन स्वीकार किया जा सकता था. हालांकि, अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी किया. विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होने, प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को नए निर्देश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें:दारोगा की बहन को पहले मारा चाकू...फिर मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डाल लगा दी आग

बता दें कि बिहार सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया था. राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में बताया गया था कि संवेदनशील परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी को मंजूरी नहीं करने का निर्देश जारी किया गया था. हालांकि, अब इसे हटा लिया गया है.

यह भी पढ़ें:लेडीज स्पेशल! बिहार में आज से होगी शुरू पिंक बस सेवा, सीएम नीतीश देंगे तोहफा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;