Bihar Weather: आज फिर आसमान से बरसेगी आग! पारा जाएगा 42°C के पार, 32 जिलों में अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2794218

Bihar Weather: आज फिर आसमान से बरसेगी आग! पारा जाएगा 42°C के पार, 32 जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: बिहार में जारी भीषण गर्म का कहर कभी कम होने वाला नहीं है. मौसम विभाग की ओर से आज भी राज्य के 32 जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. तेज धूप लोगों को सता रहा है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, आज भी बिहारवासियों को गर्मी का टॉर्चर झेलना पड़ेगा. मिली जानकारी के आज बिहार के 32 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि आज राज्य का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. जिससे लोगों का जनजीवन भी प्रभावित होगा. बताते चलें कि राज्य के 32 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं 6 जिलें ऐसे हैं जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया', लालू यादव ने सरकार को घेरा

इन जिलों में ज्यादा सता रही गर्मी
भीषण गर्मी की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा असर रोहतास, पटना, और गया जैसे जिलों में देखा जा रहा है, जहां का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. इसके अलावा बिहार के तकरीबन सभी जिलों में गर्मी का कहर बरप रहा है. यही वजह है कि लोगों को दोपहर के 12 से शाम के 4 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है, खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

टल रही मानसून की एंट्री
तेज धूप और भीषण गर्म के बीच लोगों को मानसून की याद आ रही है. ऐसे में मानसून को लेकर जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक, मानसून की एंट्री भी अब टलती दिख रही है. आमतौर पर 15 जून तक बिहार में मानसून प्रवेश कर जाता है, लेकिन इस बार इसके 17 या 18 जून के आसपास आने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि बिहार के वातावरण में नमी की कमी हो रही है. इसके चलते तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही और फिलहाल ऐसी कोई संभावना भी नहीं है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;