पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन सुराज ने दिया NSUI को समर्थन, बदली चुनावी तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2698271

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन सुराज ने दिया NSUI को समर्थन, बदली चुनावी तस्वीर

पटना विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है. जन सुराज ने अंतिम समय में एनएसयूआई को समर्थन दे दिया है, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है. मतदान के बाद रात में ही मतगणना शुरू होगी.

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई में कड़ा मुकाबला
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई में कड़ा मुकाबला

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है. शनिवार को विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में करीब 20 हजार छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बीच है. मतदान के बाद शनिवार रात से ही मतगणना शुरू हो जाएगी.

इस चुनाव में जन सुराज पार्टी ने भी शुरुआत में अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और बिना शर्त एनएसयूआई को समर्थन देने का ऐलान किया. जन सुराज के इस कदम से एनएसयूआई को मुकाबले में थोड़ी बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है.

एबीवीपी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने छात्रों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के गौरव और विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने कहा, "मैं खुद हो जाऊंगी बदनाम, पहले मेरा नाम तो होने दो." इस तरह अपने अंदाज से उन्होंने छात्रों को जोश से भर दिया.

इस बीच एबीवीपी पर कुछ आरोप भी लगे हैं. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को पुलिस ने उठाया है, उनका संगठन से कोई संबंध नहीं है. संगठन पूरी तरह से निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में भरोसा रखता है. उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि बिना प्रमाण के कोई भी खबर न चलाई जाए.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 'इंतजार खत्म, आ गया अपडेट', कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;