Lalu Yadav favourite Bhojpuri Song: क्या आप जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव का फेवरेट गाना कौन सा है? जो राजद सुप्रीमो अपनी हर रैली में गाते हैं और जनता झूम उठती है.
Trending Photos
Lalu Yadav favourite Song: राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज जन्मदिन है. 11 जून, 2025 को वह पूरे 78 साल के हो गए. कहा जाता है कि लालू यादव के नाम के बिना बिहार की राजनीति अधूरी है. वह सीधे बीजेपी को चुनौती देते हैं. हालांकि, आज वह बिहार की सत्ता से दूर हैं. मगर, उनका अक्खड़ देहाती अंदाज आज भी लोगों को बहुत पसंद आता है. लालू प्रसाद यादव जब कोई रैली करते हैं तब उनकी रैलियों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है और वह अपने अंदाज में एक गाने को गाना नहीं भूलते हैं. यह गाना लालू यादव का फेवरेट गाना बन गया है. चलिए सबकुछ जानते हैं.
दरअसल, अपनी हर जनसभा में लालू प्रसाद यादव एक भोजपुरी गाना 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलअ...' गाते हैं. जब भी मंच से लालू प्रसाद यादव इस गाने को गाते हैं, जनता झूम उठती है. कहा जाता है कि जब भी लालू यादव ये गाना गुनगुनाते हैं, तो उनका मकसद होता है कि विरोधी को ऐसा धक्का देंगे कि वो बहुत दूर चला जाएगा.
अब सबके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस गाने को किसने गाया है? किस राइटर ने इस गाने को लिखा है. मन में ये ख्याल आना भी वाजिब है, क्योंकि बिहार का इतना बड़ा नेता जो अपनी हर रैली में विरोधियों को इस गाने के जरिए तंज करता हो, उस सॉन्ग के बारे में जानना जरुरी होता है.
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Birthday: चरवाहा विद्यालय बनाकर कैसे हंसी का पात्र बन गए थे लालू यादव!
बता दें कि 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलअ...' गाने को आशा भोसले और उषा मंगेशकर ने गाया था. इस गाने के राइटर इंदीवर हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO: आधी रात को गांव में निकला अजगर, फिर कुछ ऐसा था नजारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!