Bihar Assembly Monsoon Session Highlights: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन, मंगलवार 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848645

Bihar Assembly Monsoon Session Highlights: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन, मंगलवार 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Highlights: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र
LIVE Blog

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Highlights: बिहार विधानसभा मानसून सत्र आज यानी 21 जुलाई 2025 (सोमवार) से शुरू हुआ. हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही सदन में बवाल हो गया. नतीजा ये निकल कि विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. बता दें कि यह सत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र होगा. विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र की कुल पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं. इस सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल, वित्तीय कार्यों, गैर-सरकारी संकल्पों और अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को निपटाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सरकार इस सत्र में लगभग 12 विधेयकों को पेश करने की तैयारी कर रही है.

 

21 July 2025
12:04 PM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन पटल पर आय-व्यय से संबंधित विवरणी  

बिहार विधानसभा के सदन पटल पर अनुपूरक व्यय विवरणी रखा गया
वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय से संबंधित प्रथम अनुपूरक विवरणी

57,946.2541 करोड़ रुपए प्रस्तावित राशि
वार्षिक मद में 36,169.3431 करोड़ रुपए

स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 21,773.2755 करोड़ रुपए
केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.6355 करोड़ रुपए

11:24 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: एनडीए की बैठक

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक चल रही है. बताया जा रहा है कि इसकी अगुवाई खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.

11:22 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है.

11:20 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा में बवाल

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया. विपक्ष ने एसआईआर (SIR) और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया.

11:17 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

09:34 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश 

सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ विधानसभा पहुंचे. पोर्टिको में उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में गए. जहां मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट किया.

09:31 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: पहले होगा अध्यक्ष संबोधन  

आज विधानसभा की कार्यवाही में पहले अध्यक्ष अपना प्रारंभिक संबोधन देंगे. इसके बाद अध्यासी सदस्यों का मनोनयन होगा. इसके बाद समितियों का गठन होगा. वहीं इंडिया गठबंधन मतदाता पुनरीक्षण और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है.

07:47 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: विपक्ष के निशाने पर सरकार

सत्र के दौरान राजनीतिक तापमान भी गर्म रहने की संभावना है. विपक्षी महागठबंधन ने एनडीए सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली होगी. खासकर मतदाता पुनरीक्षण (वोटर रिवीजन) और राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपनाता नजर आ सकता है. ऐसे में यह सत्र राजनीतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. नीतीश सरकार के इस अंतिम सत्र को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करने और विपक्षी हमलों का जवाब देने के अंतिम मौके के रूप में देखा जा रहा है.

07:46 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: पेश होंगे 12 बिल

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सरकार इस सत्र में लगभग 12 विधेयकों को पेश करने की तैयारी कर रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है.

07:44 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: इस सराकर का आखिरी सत्र

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी अवसर होगा जब सरकार सदन के माध्यम से अपनी नीतियों और उपलब्धियों को सामने रख सकेगी.

07:43 AM

Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Live: आज से मानसून सत्र

आज से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र की कुल पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं.

Trending news

;