Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Highlights: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
Trending Photos
Bihar Assembly Monsoon Session 2025 Highlights: बिहार विधानसभा मानसून सत्र आज यानी 21 जुलाई 2025 (सोमवार) से शुरू हुआ. हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही सदन में बवाल हो गया. नतीजा ये निकल कि विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. बता दें कि यह सत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र होगा. विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र की कुल पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं. इस सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल, वित्तीय कार्यों, गैर-सरकारी संकल्पों और अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को निपटाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सरकार इस सत्र में लगभग 12 विधेयकों को पेश करने की तैयारी कर रही है.