पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस जांच में मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह के राजनीतिक संबंध सामने आए हैं. वायरल पोस्टर में वह पशुपति पारस के साथ दिख रहा है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है. हालांकि आरएलजेपी ने इससे किनारा कर लिया है.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder News: पटना के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल मर्डर केस में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है. मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ बादशाह की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उसके साथ मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह नाम के अन्य शूटरों की पहचान भी हो चुकी है. पांचवां शूटर अब भी अज्ञात है.
इस पूरे मामले में अब एक नया राजनीतिक एंगल सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्टर में तौसीफ बादशाह की तस्वीर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ दिखाई दे रही है. पोस्टर में तौसीफ को 'समाजसेवी' बताया गया है. यही नहीं, पोस्टर में आरएलजेपी नेता प्रिंस पासवान और निशू खान की तस्वीरें भी हैं. इससे अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या तौसीफ का किसी सियासी दल से कोई संबंध है?
जी मीडिया से बातचीत में आरएलजेपी युवा अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने साफ किया कि पार्टी का तौसीफ से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस से कई लोग मिलते हैं, और पोस्टर किसने बनवाया, इसकी जानकारी पार्टी को नहीं है. तौसीफ पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं है.
तौसीफ बादशाह के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. उसका गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है और जमीन कारोबार की आड़ में अपराध को अंजाम देता है. चंदन मिश्रा की हत्या भी एक सुपारी किलिंग का हिस्सा हो सकती है.
इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में 28 घंटे बीतने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस फुलवारी शरीफ और बक्सर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. लेकिन मुख्य आरोपी तौसीफ अब तक फरार है. लोगों में डर और गुस्सा दोनों है. पुलिस पर दबाव है कि वह जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद अपराधियों ने रुककर पिया था सिगरेट, सीसीटीवी फुटेज वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!