Patna News: पटना सिविल कोर्ट को मेल के जरिए से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसको देखते हुए कोर्ट परिसर के तीनों गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. साथ ही डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद हैं.
Trending Photos
Patna Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मेल के माध्यम से सिविल कोर्ट को उड़ाने की मिली है. फिलहाल, तीनों गेटों पर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं, डॉग स्क्वॉड के साथ बॉम स्क्वायर की टीम मौके पर मौजूद हैं. सिविल कोर्ट के चप्पे चप्पे पर पुलिस जांच कर रही है. मौके पर टाउन एएसपी समेत पीरबहोर थाने की पुलिस मौजूद है.
धमकी के बारे में पुलिस टीमों और बम निरोधक दस्ते को सतर्क कर दिया गया है. पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोर्ट पहुंचे हैं. मामले की जांच शुरू हो गई है. कोर्ट में आने वाले सभी वकीलों और आने वालों की गहन जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड को भी काम पर लगाया गया है.
पटना कोर्ट को मिली यह धमकी असम के गुवाहाटी में स्थित गुवाहाटी हाई कोर्ट को मिली इसी तरह की चेतावनी के तीन दिन बाद आई है. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पूरे परिसर को उड़ाने के लिए विस्फोटक रखे गए हैं. यह मेल खुद को 'मद्रास टाइगर्स' कहने वाले संगठन ने भेजा था. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें:ट्रेन डिरेल करने की थी साजिश! दर्जनों पेन्ड्रोल क्लिप संग पकड़े गए मदरसे के 2 युवक
जनवरी के बाद से पटना में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले बदमाशों ने सेंट्रल पटना के एक लग्जरी होटल को उड़ाने की धमकी दी थी. यह धमकी 1 जनवरी को ईमेल के जरिए मिली थी. हालांकि, होटल की गहन जांच से पता चला कि यह एक फर्जी था.
यह भी पढ़ें:आजादी के 77 साल बाद भी नदी पार करने के लिए चचरी ही सहारा, लोग कहते हैं चौथी दुनिया!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!