बांका जिले के अमरपुर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में एचपीवी वैक्सीन लगने के कुछ समय बाद कई छात्राएं बीमार पड़ गईं. पेट दर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति गर्मी और भीड़ की वजह से बनी. सभी की हालत स्थिर है.
Trending Photos
बांका जिले के अमरपुर शहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन लगने के कुछ समय बाद कई छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्राओं को पेट दर्द, उल्टी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत होने लगी.
स्थिति बिगड़ते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की और बीमार छात्राओं को रेफरल अस्पताल अमरपुर भेजा गया. जैसे ही एम्बुलेंस में भरकर लगातार बच्चियों को लाया जाने लगा, अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. एक के बाद एक छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.
रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि घबराने की बात नहीं है. सभी छात्राओं की स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में भीषण गर्मी और सीमित स्थान के बीच वैक्सीनेशन का काम हो रहा था, जिससे बच्चों को घबराहट और घुटन जैसी परेशानी हुई. यह किसी टीके की गुणवत्ता से जुड़ी समस्या नहीं है.
एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने से अभिभावक बेहद परेशान हो गए. कई परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. बच्चियों को देखा तो कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए. हालांकि, अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि सभी बच्चियों की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्कूल पहुंची और टीकाकरण प्रक्रिया की जांच शुरू की. स्थानीय प्रशासन को भी इस विषय में सूचित किया गया है. फिलहाल सभी छात्राएं चिकित्सकीय निगरानी में हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'मेरा नाम वोटर लिस्ट से कटा', तेजस्वी यादव का दावा, EC ने किया खारिज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!