साहिबगंज में बड़ा नाव हादसा, गंगा नदी में 31 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 लापता, 1 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2864591

साहिबगंज में बड़ा नाव हादसा, गंगा नदी में 31 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 लापता, 1 की मौत

Sahebganj Boat Accident News: झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा नदी में एक नाव पलट गई. नाव में करीब 31 लोग सवार थे. जिसमें से 4 लाग डूब गए. वहीं, एक युवक का शव बरामद हुआ है,, जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है. 

साहिबगंज नाव हादसा
साहिबगंज नाव हादसा

Sahebganj Boat Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह 31 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन युवक अब भी लापता हैं. यह घटना गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी, जब लोग नाव के सहारे गंगा पार कर रहे थे. 

बताया जा रहा है कि नाव पर सवार कुल 31 लोगों में से 28 किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि चार युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय युवकों ने नदी में डुबकी लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके साथ गए कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. ये चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं और बड़हरवा प्रखंड के बिंदुवासनी मंदिर के पास स्थित एक गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह चूहे पकड़ने के उद्देश्य से निकले थे. बारिश के मौसम में जब बिलों में पानी भर जाता है तो चूहे बाहर निकलते हैं और इसी मौके पर गांव के 17 युवक गंगा पार दियारा इलाके में पहुंचे थे. सुबह वे महाराजपुर घाट से नाव में सवार हुए और दियारा क्षेत्र पहुंचे, लेकिन लौटते समय नाव में आसपास के अन्य ग्रामीण भी सवार हो गए, जिससे नाव में कुल 31 लोग चढ़ गए. क्षमता से अधिक भार और गंगा के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई.

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. जो लोग तैर सकते थे, वे किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, लेकिन चार युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक शव निकाला गया है; बाकी तीन की तलाश जारी है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कराया. गोताखोरों की टीम नदी में लापता युवकों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'मरे हुए लोगों के वोट से जीते', SIR के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी सोरेन सरकार, BJP का तंज

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को तत्काल पटना के बिहटा से बुलाया गया है, जो बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक जिले में डटी रहेगी. गृह मंत्रालय से इस संबंध में अनुमति प्राप्त हो चुकी है. एनडीआरएफ की टीम जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य में सहयोग करेगी. घटना के बाद मृतक काहा हांसदा का शव जिला सदर अस्पताल लाया जा रहा है. इधर गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं. प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:4 भाई और चारों को कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा, जानिए क्या था वासेपुर का गला रेत कांड

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;