Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव ने यहां तक दावा कर दिया कि उनका वोटर लिस्ट से नाम गायब है, अब वे किस तरह से चुनाव लड़ पाएंगे? तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्होंने सवाल पूछा है कि अब मैं चुनाव कैसे लडूंगा? तेजस्वी ने दावा किया है कि उन्होंने एसआईआर के दौरान गणना प्रपत्र भी भरा था; इसके बावजूद भी नाम काटा गया है.
Trending Photos
Tejashwi Yadav: राजद के नेता तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त, 2025 दिन शनिवार को आरोप लगाया कि उनका नाम मतदाता सूची के नए जारी प्रारूप से गायब है. मीडिय से बात करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की. तेजस्वी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र संख्या (EPIC) दर्ज करने के बाद भी सिस्टम में उनका नाम दर्ज नहीं हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने एसआईआर पोर्टल पर आवश्यक फॉर्म भरकर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को भी जमा कर दिया था, फिर भी उनका नाम अपडेट लिस्ट में नहीं आया। उन्होंने कहा कि अब मेरी चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? इसके लिए नागरिक होना एक बुनियादी जरूरत है.
हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उनके दावों का खंडन किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक शरारतपूर्ण दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है. उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है. इसलिए, यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर में 65 लाख लोगों के नाम काटे जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जो सूची सामने आई है उसमें कुछ भी नहीं बताया गया. इसे लेकर कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग का यह अद्भुत कार्य है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 20 से 30 हजार नाम हटाए गए हैं, कुल लगभग 65 लाख, यानी करीब 8.5 फीसदी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं.
विधानसभा वार जो नाम हटाए गए हैं, उनमें यह कहीं नहीं बताया गया है कि इनमें कितने लोगों का निधन हुआ, कितने स्थायी रूप से स्थानांतरित हुए, और कितने लोगों के नाम दो स्थान पर हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक दलों को जो सूची उपलब्ध कराई गई है, उसमें उन्होंने बड़ी चालाकी से किसी भी मतदाता का पता, बूथ संख्या और ईपीआईसी नंबर नहीं दिया है, ताकि हम यह पता न लगा सकें कि किन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'मरे हुए लोगों के वोट से जीते', SIR के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी सोरेन सरकार, BJP का तंज
उन्होंने कहा कि जिनका नाम काटा गया है, उन्हें नोटिस नहीं दी गई. चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको पहले ही निर्देशित कर दिया गया है कि किनका वोट काटना है और किन्हें जिताना है. चुनाव आयोग पूरी तरह एक राजनीतिक दल के कहने पर ऐसा कर रहा है.
रिपोर्ट: रजनीश
यह भी पढ़ें: बिहार में यहां कटे सबसे ज्यादा वोट,पटना टॉप पर, मधुबनी दूसरे,3 नंबर पर पूर्वी चंपारण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!