पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में हुए भाई-बहन की हत्या के पीछे प्रेम संबंध की कहानी सामने आई है. आरोपी शुभम ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसमें उसका दोस्त रोशन भी शामिल था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में हुई दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे एक प्रेम-प्रसंग की गहरी परछाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने गहराई से जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई.
जांच में सामने आया कि दो युवक शुभम कुमार और रोशन कुमार, दोनों 19 साल के इस हत्या की साजिश में शामिल थे. शुभम मृतका से स्कूल के समय से प्रेम करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि वह अब किसी और से बात करती है, तो उसने गुस्से में आकर हत्या की योजना बनाई. उसने अपने दोस्त रोशन को भी साथ मिला लिया.
शुभम ने वारदात की रात एक दुकान से किरासन तेल खरीदा और सीधा मृतकों के घर पहुंचा. वहां उसने पहले भाई को ईंट से वार कर मार डाला और फिर लड़की की भी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने घर को बाहर से बंद किया और वहां से भाग गए.
शुभम और लड़की के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिवार की असहमति के चलते दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में शुभम को जब यह पता चला कि लड़की अब किसी और से जुड़ी है, तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने सोच लिया कि 'अगर वो मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी.'
शुभम मृतका के घर पहले भी आता-जाता था, इसलिए घर का माहौल और परिवार से वह अच्छी तरह वाकिफ था. वहीं रोशन, जो उसी स्कूल में पढ़ता था, ने ही शुभम और लड़की की दोस्ती कराई थी. घटना के बाद रोशन ने साक्ष्य छुपाने में शुभम की मदद की.
जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, पुलिस ने उस दुकानदार से भी पूछताछ की है. शुभम का घर घटनास्थल से महज 3-4 किलोमीटर दूर है और वह पिछले कई दिनों से इस योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था.
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने माले विधायक गोपाल रविदास पर भी केस दर्ज किया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस केस से क्या सीधा संबंध है. पुलिस अभी इस दिशा में भी जांच कर रही है.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने साफ कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी और आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav के आरोपों पर मचा सियासी बवाल, एनडीए नेताओं ने किया पलटवार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!