Tej Pratap Yadav Divorce News: ऐश्वर्या ने मांगा समय, तेजप्रताप ने किया विरोध, जानिए कोर्ट में क्या हुआ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2778133

Tej Pratap Yadav Divorce News: ऐश्वर्या ने मांगा समय, तेजप्रताप ने किया विरोध, जानिए कोर्ट में क्या हुआ

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई पटना सिविल कोर्ट में हुई, जहां ऐश्वर्या की ओर से चार सप्ताह का समय मांगा गया. तेजप्रताप के वकील ने इसका विरोध किया. वायरल तस्वीरों और वीडियो के चलते मामला एक बार फिर चर्चा में है.

तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस
तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक के मामले में गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर लोगों की निगाहें कोर्ट पर टिकी थीं.

सुनवाई के दौरान कोर्ट में तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों की ओर से वकील उपस्थित हुए. सुनवाई में ऐश्वर्या राय की ओर से चार सप्ताह का समय मांगा गया, जिसका तेजप्रताप यादव के वकील ने विरोध किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 21 जून तय की है.

हाल ही में तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित रिलेशनशिप को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसके बाद यह पुराना मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस विवाद के कारण तेजप्रताप यादव को राजद से छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया गया है.

वायरल तस्वीरों के बाद तलाक केस में यह पहली सुनवाई थी, जिससे कोर्ट परिसर में हलचल बढ़ गई थी. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से केवल वकील ही पेश हुए थे.

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी मई 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी. ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे. ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी और अन्य पारिवारिक सदस्यों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.

उनका आरोप था कि राबड़ी देवी ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और बाल खींचकर पीटा. इन आरोपों के बाद मामला सार्वजनिक हो गया और तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी गई.

तलाक की याचिका पर कानूनी कार्यवाही पिछले कई वर्षों से जारी है. हालांकि हालिया घटनाक्रमों ने इस केस को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या की ओर से मांगे गए समय का उन्होंने विरोध किया. वहीं, ऐश्वर्या के वकील राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल केवल वकील कोर्ट में उपस्थित हुए थे और अगली सुनवाई अब 21 जून को होगी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी BJP-JDU! चिराग, मांझी और कुशवाहा को मिलेंगी इतनी सीटे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;