Bihar Cabinet Meeting: चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. आज की कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने रात्रि प्रहरी, रसोइया और शारीरिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.
Trending Photos
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. आज (05 अगस्त) की कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आम आदमी के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. कैबिनेट बैठक में शारीरिक शिक्षकों का मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. अब शारीरिक शिक्षकों को 8 हजार रुपये की जगह 16 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. इसके साथ ही रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा दिया गया है, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी कर लिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में रसोइयों का मानेदय बढ़ाए जाने का ऐलान किया था. अब कैबिनेट बैठक में इस फैसले को स्वीकृति मिल गई है. इसके बाद राज्य के 2 लाख 30 हजार से ज्यादा रसोइयों को 1650 रुपये की बजाए 3300 रुपये मानदेय मिलेगा. इसी तरह फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 किया गया है. इसके अलावा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई है. राज्य के सरकारी गैर सरकारी सहायता अनुदानित अल्पसंख्यक सहित मत उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाले में आज आ सकता है फैसला, लालू-राबड़ी समेत तेजस्वी भी हैं आरोपी
कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है. कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गई. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त की दंड को बरकरा रखा गया है. इसके अलावा सरकार ने अन्य अहम प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!