Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगी. मीटिंग में उर्जा विभाग, किसानों के लिए गन्ना उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पथ निर्माण विभाग से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए.
Trending Photos
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज (मंगलवार, 15 जुलाई) हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगी. चुनावी साल में एनडीए सरकार का युवाओं पर विशेष फोकस है. इस कैबिनेट बैठक में भी युवाओं को रिझाने के लिए रोजगार पर बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस कैबिनेट मीटिंग में रोजगार सृजन, नई नियुक्तियों और बिहार के ढांचागत विकास सहित कई क्षेत्रों से जुड़े कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट बैठक में अगले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरी देने के लक्ष्य को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही मतदाता पुनरीक्षण में लगे बीएलओ को सरकार 6000 रुपये एकमुश्त मानदेय देगी.
कैबिनेट बैठक में बम निरोधक दस्ता के कर्मियों को मूल वेतन का 30 प्रतिशत प्रतिमाह जोखिम भत्ता देने को स्वीकृति प्रदान की गई है. वहीं पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण के लिए 7832.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. बिहार व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना 2025 के तहत हादसे में मौत पर 5 लाख रुपये अनुदान दिए जाने को मंजूरी दी गई है. बिहार न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को राज्य कर्मियो के समान वार्षित वेतन बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की गई है. मंडल कारा शिवहर के निर्माण हेतु जमीन प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है. वैशाली में गंगा परियोजना के तहत पथ निर्माण को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 35 लाख फर्जी वोटर मिले! मतदाता सत्यापन में बड़ा खुलासा, अब आगे क्या होगा?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!