Gayaji News: 19 जुलाई को डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस चंदन की तलाश कर रही थी. गया के शेरघाटी इलाके में उसके छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है.
Trending Photos
Gaya Encounter: बिहार के गयाजी से सुबह-सुबह बड़ी खबर आई है. यहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी सतीश उर्फ चंदन का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में चंदन को गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए ANMMCH में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार (28 जुलाई) की देर रात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है. गया पुलिस शेरघाटी में 19 जुलाई को प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस मनराज खुर्द पहुंची.
यहां पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमे 1 अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लग गई. जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताला में भर्ती कराया गया हैं. बता दें कि 19 जुलाई को डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने गोली चलाई थी. जिसमे डॉक्टर के जबड़े में गोली लगी थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के दो बेटे है एक साथ में तथा द्वारा अमेरिका में रहता है. अमेरिका में रहने वाले बेटे से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें- 'होटल ले गया, गंदी-गंदी फोटो खींचा-वीडियो बनाया', आफताब अंसारी ने महिला का किया रेप
शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने फोन पर बताया कि अपराधी की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई थी. जहां अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमे 1 अपराधी सतीश उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया गया है. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
रिपोर्ट- जय प्रकाश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!