SIR campaign in Bihar: बिहार में एसआईआर अभियान के तहत 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ का पहला दौरा पूरा हो गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है. लगभग 38 लाख भरे और हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो चुके हैं.
Trending Photos
Patna/पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेजी से चल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश पर शुरू इस अभियान के तहत राज्य के लगभग 1.5 करोड़ घरों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) का पहला दौरा पूरा हो चुका है. 24 जून तक पंजीकृत 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 87 प्रतिशत से अधिक (लगभग 6.86 करोड़) गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि बीएलओ मतदाताओं के घरों में तीन बार जाएंगे, जिससे गणना फॉर्म वितरण और संग्रह के आंकड़े और बढ़ने की संभावना है. आंशिक रूप से भरे गए फॉर्म ईसीआई पोर्टल और ईसीआईएनईटी ऐप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें मतदाता स्वयं अपलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा कई राजनीतिक दलों की तरफ से नियुक्त 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं. 2 जुलाई तक बीजेपी ने 52,689, राजद ने 47,504, जदयू ने 34,669 और कांग्रेस ने 16,500 बीएलए नियुक्त किए हैं. अन्य दलों में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (1,913), सीपीआई(एमएल)एल (1,271), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (1,153), सीपीआई(एम) (578), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (270), बीएसपी (74), एनपीपी (3) और आप (1) शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है. लगभग 38 लाख भरे और हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो चुके हैं, जो आयोग के समावेशन सर्वप्रथम के मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं. एसआईआर के तहत, 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए मतदाताओं को 25 जुलाई तक पूर्व-मुद्रित गणना फॉर्म जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें:मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं? तो इन 11 में कोई भी दस्तावेज अपने पास रखिए
अपलोड किए गए फॉर्मों का सत्यापन शुरू हो चुका है और ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद 2 अगस्त से दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी. अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी. इसके बाद डीएम और सीईओ के पास अपील दायर की जा सकती है. आयोग ने आश्वासन दिया है कि कुछ वर्गों की आशंकाओं के बावजूद, यह प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी होगी, जिससे सभी पात्र मतदाताओं को शामिल किया जा सके.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Bihar Chunav 2025: बिहार की जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटेगी कांग्रेस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!