Attack On Police: इस घटनाओं में एसआई गणेश पासवान, एसआई रविकांत कुमार, एसआई राकेश कुमार, चालक राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर प्रीतम कुमार घायल हुए हैं. घटना के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की जा रही है.
Trending Photos
Attack On Madhepura Police: बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर असमाजिक तत्वों ने पुलिस स्टेशन पर अटैक किया और थाने में घुसकर पुलिसवालों को पीटा. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी आ रही है. घटना कुमारखंड थाना परिसर की है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया और थाने में घुसकर पुलिस वालों के साथ मारपीट की. इस दौरान कई सहायक पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान घायल हुए. बताया जा रहा है कि कुमारखंड थाना के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान गांव में दो पक्षो के बीच भूमि विवाद के मामले मे एक व्यक्ति थाना पहुंचा था, जिसे पुलिस ने थाने में बैठा लिया था. इसके बाद कुछ देर बाद बाइक पर सवार कई लोग थाने पहुंचे और थाना के सहायक अधिकारी से बहसबाजी करने लगे. इसके बाद मामला उग्र हो गया.
असमाजिक लोगों ने पहले तो पुलिस के साथ मारपीट की. फिर थाना परिसर में पथराव करके पुलिस वाहनों गाड़ियों को तोड़ दिया. इस घटना में घायल पुलिस सहायक अधिकारी और पुलिस जवानों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमारखंड मे इलाज चल रहा है. घायलों मे एसआई गणेश पासवान, एसआई रविकांत कुमार, एसआई राकेश कुमार, चालक राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर प्रीतम कुमार शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद कई थाना की पुलिस मौर्चा संभाल रखा है. वहीं उपद्रवियों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Encounter: गया में पुलिस ने चंदन को मारी गोली, देर रात एनकाउंटर से दहला इलाका
हाल ही में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने घात लगाकर हमला किया था. पुलिस टीम जैसे ही चोरी के आरोपियों की गिरफ्तार करने पहुंची, वैसे ही घरों की छतों से अचानक पथराव शुरू हो गया. इस हमले में विभूतिपुर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप का दाहिना हाथ टूट गया था, जबकि ASI सत्येंद्र कुमार और महिला पुलिसकर्मी नीतू कुमारी बुरी तरह घायल हो गई थीं. घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया और घायल पुलिसकर्मियों का विभूतिपुर सीएचसी में इलाज कराया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!