देवघर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. हादसे पर पीएम मोदी, सीएम हेमंत सोरेन और कई नेताओं ने शोक जताया है. प्रशासन राहत-बचाव में जुटा है और घायलों का इलाज जारी है.
Trending Photos
Deoghar: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह हादसा मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास हुआ, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बस के अंदर फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया और एक्स पोस्ट पर जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति दुख व्यक्त की.पीएम मोदी ने कहा जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गवानी पड़ी है , उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक- संवेदनाएं. ईशवर उन्हेंइस पीड़ा को सहने की शक्ति दे. इसके साथ ही मै सभी घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें: देवघर में कांवड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 श्रद्धालुओं की मौत पर CM ने दुख जताया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और एक्स पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने श्रद्धालुओं की संख्या बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है.मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इनपुट:आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!