Tarari Assembly Seat: जब सुदामा बने लोकसभा सांसद, तब हुआ था तरारी में उपचुनाव और फिर दिखा बीजेपी का दबदबा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2859717

Tarari Assembly Seat: जब सुदामा बने लोकसभा सांसद, तब हुआ था तरारी में उपचुनाव और फिर दिखा बीजेपी का दबदबा

Tarari Assembly Seat Profile: भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर विकास की आस और चुनौतियों का अंबार लगा हुआ है. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोग कई मुद्दों को उठा सकते हैं.

 

तरारी विधानसभा सीट (File Photo)
तरारी विधानसभा सीट (File Photo)

Tarari Assembly Constituency: भोजपुर जिले का तरारी एक विधानसभा क्षेत्र है. जहां एक ओर बालू खनन इस क्षेत्र की पहचान है. वहीं, दूसरी तरफ यही अवैध खनन और सोन नदी का कटाव यहां के निवासियों के लिए अभिशाप बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कों की खस्ताहाल स्थिति जनता के लिए परेशानी का सबब है. जिसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. खैर, चलिए जानते हैं तरारी विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ.

साल 2020 का चुनावी नतीजा
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई(एमएल)(लि) ने जीत हासिल की थी. सुदामा प्रसाद ने 11,015 मतों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार पांडे दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि, बीजेपी के कौशल कुमार विद्याथरी को मात्र 8.1 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद जब सुदामा प्रसाद 2024 में आरा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, तब इस सीट पर उपचुनाव हुआ. तरारी में उपचुनाव बीजेपी के विशाल प्रशांत ने सीपीआई(एमएल)(लि) के उम्मीदवार राजू यादव को 10,612 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

वोटर्स का आंकड़ा जानिए
तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,61,380 मतदाता हैं, जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये मतदाता ही आगामी चुनाव में इस क्षेत्र के भविष्य का फैसला करेंगे.

​यह भी पढ़ें: महिषी का जर्रा-जर्रा गूंज उठा गूंजेश्वर की जीत पर, जब हारा था राजद प्रत्याशी

जातीय समीकरण को जनिए
तरारी विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण काफी जटिल है, जो चुनावी नतीजों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां 16.8 फीसदी सिंह, 17.3 फीसदी अनुसूचित जाति, 8.4 फीसदी अनुसूचित जनजाति, 12.5 फीसदी मुस्लिम, 10.4 फीसदी यादव, 7.4 फीसदी भूमिहार, 13.5 फीसदी महतो, 4.3 फीसदी पासवान, 9.7 फीसदी सहनी और 3.7 फीसदी ब्राह्मण के साथ-साथ अन्य जातियां भी निवास करती हैं.

यह भी पढ़ें:सिमरी बख्तियारपुर में RJD ने यूसुफ सलाह उद्दीन ने मुकेश सहनी को दी थी शिकस्त, जानें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;