Patna Metro Latest News: जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को पहली मेट्रो ट्रेन सिर्फ आईएसबीटी से भूतनाथ के बीच ही दौड़ेगी. इसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. हालांकि, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Trending Photos
Patna Metro Opening Route: पटना वाले लंबे समय से मेट्रो चलने का इंतजार कर रहे थे, अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. पटना मेट्रो आगामी 15 अगस्त से पटरियों पर दौड़ने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के दिन पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. प्राथमिक कॉरिडोर में ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं. पहली ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी पटना और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PDMRC) के कंधों पर है. पहली मेट्रो ट्रेन तो 15 अगस्त से चलने वाली है, लेकिन क्या आपको इसका रूट पता है? चलिए, हम आपको इसकी जानकारी दे देते हैं. बता दें कि पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं, लेकिन शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.
वहीं सूत्रों से अब मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को पहली मेट्रो ट्रेन सिर्फ आईएसबीटी से भूतनाथ के बीच ही दौड़ेगी. इसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. जानकारी के मुताबिक, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के परिसर में और उसके सामने वाले भाग में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. दोनों में से किसी तरफ से अब तक स्टेशन मेट्रो लाइन से नहीं जुड़ सका है, जबकि भूतनाथ और जीरो माइल में फिनिशिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा जीरो माइल स्टेशन से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते हुए आईएसबीटी तक जाने वाली लाइन का भी निर्माण अधूरा है.
ये भी पढ़ें- भिखारियों की जिंदगी बदल रही CM नीतीश की यह योजना, पुनर्वास-रोजगार सबकुछ मिलता है
हालांकि, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. निर्माण एजेंसी द्वारा भूतनाथ से आईएसबीटी होते हुए डिपो तक तेज गति से निर्माण कार्य, बिजली व्यवस्था और पटरी बिछाने का काम जारी है. पीएमआरसीएल का कहना है कि स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है. यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!