Bima Bharti: 'पति और बेटा जेल में, तुम्हें...' बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, अपराधियों ने मांगी ₹10 लाख की रंगदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2716374

Bima Bharti: 'पति और बेटा जेल में, तुम्हें...' बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, अपराधियों ने मांगी ₹10 लाख की रंगदारी

Bima Bharti News: बीमा भारती के मुताबिक, फोन करने वाले उनसे कहा कि तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, तुम्हें मारना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बीमा भरती
बीमा भरती

Bima Bharti Threat Case: बिहार की रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनको जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, किसी अनजान शख्स ने फोन करके बीमा भारती को जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने राजद नेत्री से 10 लाख की रंगदारी भी मांगी है. इसको लेकर बीमा भारती ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में मामला भी दर्ज कराया है. दर्ज FIR के अनुसार, 12 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे बीमा भारती के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे वह किसी कारणवश रिसीव नहीं कर सकीं. इसके बाद उसी नंबर से उनके छोटे भाई अशोक भारती के मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

बीमा भारती के मुताबिक, फोन करने वाले उनसे कहा कि तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, तुम्हें मारना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. जब बीमा भारती कुछ कहने लगीं, तो बदमाश ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाते हुए रकम जल्द पहुंचाने को कहा. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले के आसपास से 3-4 लोगों की आवाज आ रही थी, जो थ्री नट, रिवॉल्वर की बात कह रहे थे. पूर्व मंत्री का कहना है कि सरकार ने उनका हाउस गार्ड और बॉडीगार्ड भी वापस ले लिया हैं, उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में हलचल तेज, 15 अप्रैल को खरगे-तेजस्वी की होगी बैठक

वहीं राजद नेत्री द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. इस घटना पर फुलवारीशरीफ के थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने कहा कि एकता नगर इलाके की निवासी बीमा भारती के मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था और इस पर धमकी दी गई है. उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;