Bihar Politics: नीतीश कुमार को 'टायर्ड और रिटायर्ड' मुख्यमंत्री बताने को लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी को पहले लालू यादव और राबड़ी देवी को जिम्मेदारियों से मुक्त करना चाहिए.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ चुका है. अब शब्दों के बाण एक-दूसरे को घायल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार (5 मार्च) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री की बढ़ती उम्र को लेकर भी कमेंट किया था और उन्हें टायर्ड मुख्यमंत्री बताया था. तेजस्वी ने कहा था कि बिहार, देश का सबसे युवा प्रदेश है. यहां सबसे ज्यादा युवा रहते हैं, इसलिए अब यहां "टायर्ड और रिटायर्ड" मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. उनके इस कमेंट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव से कहा कि अगर ऐसा है तो सबसे पहले लालू यादव को राजद अध्यक्ष के पद से हटाएं.
बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता टायर्ड और रिटायर्ड लग रहे हैं, तो उनको सबसे पहले अपने पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी को देखना चाहिए. अगर तेजस्वी वरिष्ठ लोगों को हटाने की वकालत कर रहे हैं, तो सबसे पहले लालू प्रसाद यादव को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाएं और अभी राबड़ी देवी के पास जो भी जिम्मेदारियां हैं, उनको उससे मुक्त करना चाहिए. अजय आलोक ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके तेजस्वी अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया था, ललन सिंह का बड़ा बयान
अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनका सपना सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं. बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल बिहार में सीएम फेस के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. यहां नीतीश के नेतृत्व में मजबूत सरकार चल रही है और उनके नेतृत्व में ही अगली सरकार भी बनने जा रही है. महागठबंधन पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम फेस के लिए महागठबंधन में अंदरखाने काफी मतभेद है, जो अब खुलकर सामने आने लगे हैं. वहां काफी खींचतान चल रही है. फिर भी अगर कोई सीएम पद के बारे में सोंच भी रहा है तो उसको भूल जाना चाहिए, क्योंकि यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं होंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!