बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राज्य में अपराधों की बढ़ती घटनाओं के लिए राजद और विभिन्न माफियाओं के गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बालू, शराब और जमीन माफिया का नाम लेते हुए कहा कि इनकी राजनीतिक पहुंच अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है.
Trending Photos
Deputy CM Vijay Sinha On Crime: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के पीछे बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया का मजबूत नेटवर्क है, जिसमें राजद के कई नेता शामिल हैं. सिन्हा का कहना है कि इन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिलने से उनका हौसला बढ़ा है और इसी वजह से अपराध बढ़ते जा रहे हैं.
विजय सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज बिहार में जो भी हत्याएं और संगीन अपराध हो रहे हैं, उनके पीछे बालू, शराब और जमीन माफियाओं की भूमिका है. इन माफियाओं की ताकत इस हद तक बढ़ चुकी है कि वे कानून और पुलिस को भी प्रभावित कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री का दावा है कि इन सभी घटनाओं की जड़ें राजद के नेताओं से जुड़ी हैं, जो इन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने राजद पर यह भी आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक देख पार्टी राज्य में जानबूझकर अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि राजद का मकसद बिहार में अस्थिरता और डर का माहौल बनाना है, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे.
विजय सिन्हा ने स्वीकार किया कि माफियाओं के हौसले बुलंद होने में पुलिस व्यवस्था की भी कुछ कमजोरियां रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अब इस दिशा में सख्त कदम उठा रही है और अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी घटनाओं पर एक्शन लिया जा रहा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को ‘ब्रेनलेस’ कहा और आरोप लगाया कि संवैधानिक पद पर बैठकर वह सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं के निर्देशों की भी अवहेलना कर रहे हैं. चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने राहुल को माफी मांगने और पद छोड़ने की सलाह दी. सिन्हा ने कहा कि राहुल जैसे नेता समाज और लोकतंत्र को भ्रमित कर रहे हैं.
बिहार में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है और सरकार को घेर रहा है. ऐसे में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का यह बयान सीधे तौर पर विपक्षी दलों, खासकर राजद और कांग्रेस को जवाब देने की कोशिश माना जा रहा है. उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है और किसी भी हालत में अराजकता फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: पटना से दिल्ली 4 घंटे में, कोलकाता 2 घंटे में! सर्वे पूरा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!