मुजफ्फरपुर के कुढ़नी और तुर्की में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर भरोसा दिलाया और अधिकारियों को आदेश दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी तुरंत हो. अगर जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर और बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में हुए हालिया अपराध के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद पीड़ित परिवारों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने कुढ़नी और तुर्की में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
बैठक में विजय सिन्हा ने जिले के डीएम, एसएसपी और अन्य अफसरों को स्पष्ट आदेश दिया कि अपराधियों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने तुर्की कांड के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जाए. उन्होंने कहा कि जिनके पास अवैध संपत्ति है, उसे जब्त किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए.
डिप्टी सीएम ने बताया कि कुढ़नी के पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया है. साथ ही उन्हें आवास की सुविधा दी जा रही है. मृतक के भाई की शिक्षा की भी पूरी व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जा रही है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कुढ़नी कांड में शामिल आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.
विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि मुजफ्फरपुर में कई आपराधिक घटनाएं जमीन के लेन-देन और कब्जा विवाद से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने खुद को जिले का प्रभारी मंत्री बताते हुए कहा कि वे इन कार्रवाइयों की निगरानी करेंगे.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: धरहरा गांव की अनोखी परंपरा, बेटी के जन्म पर लगाए जाते हैं पेड़
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!