Bhagalpur News: जदयू विधायक गोपाल मंडल पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. गोपाल मंडल पर अश्लील गाना गाने पर केस दर्ज किया गया है. नवगछिया एसपी ने संज्ञान लिया.
Trending Photos
JDU MLA Gopal Mandal: होली मिलन सम्मेलन का भागलपुर में आयोजन किया गया था. इस दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल ने ऐसा गाना गाया कि उनकी चर्चा होने लगी. हर तरफ आलोचना होने लगी. जी मीडिया ने प्रमुखता से खबर चलाई और अब इसका असर देखने को मिला. जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
दरअसल, प्रशासन ने अश्लील गाना गाने वाले और अश्लील गानों पर डांस करने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज किया है. भागलपुर एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाना में गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर गोपाल मंडल समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:सुनो...सुनो...सुनो... शराब की तस्करी करने वाला घोड़ा हो रहा नीलाम, ये होंगे मालिक
प्राथमिकी में पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने लिखा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने द्विअर्थी गाने गाए 8 तारीख को जारी हुए नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी कार्यालय के आदेश का उल्लंघन हुआ है. मीडिया में खबरें चली सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है, अनुरोध है कि विधायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
यह भी पढ़ें:'मैंने ही मास्टर को बसाया है', FIR के बाद आया गोपाल मंडल का हडडकाने वाला बयान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!