अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की इफ्तार पार्टी में राज्यपाल और सीएम ने की शिरकत, अमन-चैन की मांगी दुआ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2695478

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की इफ्तार पार्टी में राज्यपाल और सीएम ने की शिरकत, अमन-चैन की मांगी दुआ

पटना में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिरकत की. इस अवसर पर जेडीयू के कई बड़े नेता और मंत्री भी मौजूद थे.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इफ्तार में की शिरकत
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इफ्तार में की शिरकत

पटना में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की. मुख्यमंत्री का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया, उन्हें गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंट कर सम्मानित किया गया. इफ्तार के बाद सभी रोजेदारों ने एक साथ नमाज अदा की और प्रदेश में अमन-चैन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी.

इस अवसर पर बिहार सरकार के कई मंत्रियों समेत जेडीयू के वरिष्ठ नेता, विधायक, विधान पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इनमें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे. बड़ी संख्या में स्थानीय रोजेदारों ने भी इस आयोजन में भाग लिया.

मंत्री जमा खान ने इफ्तार पार्टी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में एकमात्र सेक्युलर नेता हैं, जो सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से यह संदेश गया है कि बिहार में गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी साजिशें सफल नहीं होंगी.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इफ्तार पार्टी सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक समाज को भली-भांति पता है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समाज के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- संसदीय कार्य मंत्री ने हजारीबाग विवाद पर भाजपा पर साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;