पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा और कौन-कौन करेगा शिरकत?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2832967

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा और कौन-कौन करेगा शिरकत?

Eastern Regional Council Meeting: रांची में 10 जुलाई को आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार , झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसको लेकर झारखंड सरकार की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर लो गई है. बैठक के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

पूर्वी क्षेत्रीय काउंसिल की बैठक में शिरकत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह (File Photo)
पूर्वी क्षेत्रीय काउंसिल की बैठक में शिरकत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह (File Photo)

Ranchi/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 10 जुलाई, 2025 दिन गुरुवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. झारखंड सरकार ने इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था चौकस
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है.

बैठक में ये प्रतिनिधि होंगे शामिल
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा और मंत्री मुकेश महालिंग. पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और मंत्री दीपक बिरुआ शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: नॉर्वे की राजदूत मे- एलिन स्टेनर ने महाबोधि मंदिर का किया दौरा

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और इन राज्यों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी. एजेंडा में विकास परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे, कानून व्यवस्था और अन्य अंतर-राज्यीय मामलों पर विचार-विमर्श शामिल होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: कुमार कुंदन

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी, तेजस्वी यादव गाड़ी पर सवार, जगह-जगह रोकी गई ट्रेनें, देखें तस्वीरें

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;