अब आएगा बिहार की राजनीति में भूचाल! 'निशांत नहीं आएंगे तो खत्म हो जाएगी JDU', गोपाल मंडल बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2726797

अब आएगा बिहार की राजनीति में भूचाल! 'निशांत नहीं आएंगे तो खत्म हो जाएगी JDU', गोपाल मंडल बड़ा दावा

JDU MLA Gopal Mandal News: विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत का आना तय है. निशांत नहीं आएंगे तो जदयू समाप्त हो जाएगी. जदयू में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो इस मुख्यमंत्री के पद को संभाल पाएगा.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

JDU MLA Gopal Mandal on Nishant Kumar: बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर काफी चर्चा होती है. आए दिन इस बात की चर्चा होती रहती है कि बहुत जल्द निशांत कुमार जदयू की कमान संभाल लेंगे, लेकिन ये अभी फिलहाल अटकलबाजी और सियासी कयासबजी भर साबित हुआ. इस बीच जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने जदयू को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में अब भूचाल आ सकता है. चलिए जानते हैं कि आखिर जदयू विधायक ने ऐसा किया बयान दिया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनका (Nishant Kumar) आना तय है. उन्होंने दावा किया कि अगर निशांत कुमार नहीं आएंगे तो जदयू समाप्त हो जाएगी. जदयू में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो इस मुख्यमंत्री के पद को संभाल पाएगा. अब इसी बयान लेकर कहा जा रहा है कि सियासी भूचाल ला सकता है.

इस दौरान जदयू विधायक गोपल मंडल ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तगड़ा निशाना साधा. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कार्रवाई भी होती है. उन्होंने कहा कि साल 2005 के पहले क्या स्थिति थी, उस समय लोग पलायन कर रहे थे. तेजस्वी यादव को बड़बोले नेता हैं.

यह भी पढ़ें:'चिराग छोटे भाई के समान, खड़गे को कौन जानता है', गोपाल मंडल का मल्लिकार्जुन पर तंज

बता दें कि हाल के कुछ महीने में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर खबर सामने आई थी कि वह सियासी डेब्यू कर सकते हैं. सुर्खियां तो यहां तक बनी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर भी खूब चर्चा हुई. मगर, अभी यह महज चर्चा है.

यह भी पढ़ें:'आधी रात को क्यों बुलाया...?' अनीशा पांडे से मिलने को बेताब दिखे खेसारी लाल यादव!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;