Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल पर झारखंड में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर तगड़ा प्रहार किया है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया.
Trending Photos
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश होगा. इस बिल को लेकर झारखंड में भी सियासत शुरू हैं. JMM और कांग्रेस बिल के विरोध में है. JMM के प्रतिनिधि पटना में हुए वक्फ बिल के विरोध के बैठक में भी गए. कांग्रेस कह रही इसकी क्या जरूरत है. वहीं, बीजेपी इसके पक्ष में अपनी दलील दे रही है. पूरे मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि बीजेपी के निर्णय सिर्फ बिहार चुनाव को देखते हुए ले रही है. लोगों को असली मुद्दों से भटकने के लिए ऐसे मुद्दे लाए जाते हैं. सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए यह लोग लगे रहते हैं. धार्मिक उन्माद में लोगों को उलझा कर रखते है और उनके पूंजीपति मित्र पैसे लेकर देश से फरार हो जाते हैं.
इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में की गई भूल को सुधारने का समय आ गया है. यह द्रंकोनिय लैंड था जब वाक्फ़ बोर्ड किसी भी जमीन को अपना बता सकती थी और इसमें किसी प्रकार की कोई लीगल रेमेडी नहीं दी गई थी. सिर्फ वक्त बोर्ड का एक ट्रिब्यूनल हुआ करता था, जिसका फैसला अंतिम होता था. वक्फ़ किसी भी जमीन को अपना कर सकता था.
यह भी पढ़ें:भाई-भाभी...भतीजा-भतीजी किसी को नहीं छोड़ा, छोटा भाई घर में घुसा और फिर...
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कल टोल टैक्स में वृद्धि और आज वक्त बिल पेश होना है. इससे यह समझा जाता है महंगाई से जनता का ध्यान भटकने का नया हथकंडा है. सिर्फ गुमराह करने का नहीं बल्कि अपने पूंजीपति मित्रों को जमीन देने का भी यह हथकंडा है. महंगाई का आलम यह है कि अब उन्होंने जमीन की दलाली शुरू कर दी है. इस बिल का विरोध कांग्रेस कल भी कर रही थी और आज भी पूरी शिद्दत के साथ सदन में वक्त बिल का विरोध होगा. बीजेपी मानती है. अगर की यह कांग्रेस की गलती है तो बीजेपी के नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए कि देश में संविधान की स्थापना भी कांग्रेस ने की है.
रिपोर्ट: धीरज ठाकुर
यह भी पढ़ें:राजीव का किडनैपिंग वाला खेल, पुलिस ने 7 साइबर ठगों को धरा, तो खुल गया ये राज
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!