शिबू सोरेन से हमारे घनिष्ठ संबंध थे, दिशोम गुरु के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2866768

शिबू सोरेन से हमारे घनिष्ठ संबंध थे, दिशोम गुरु के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने जताया दुख

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा, उनके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे.

लालू यादव, राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
लालू यादव, राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा, उनके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे. लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, शिबू सोरेन दलितों और आदिवासियों के महान नेता थे. यह दुख की बात है कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं. हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मेरी ओर से उनके परिवार को संवेदना है.

'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी तथा ब्रेन स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती थे. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Death Live: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, PM मोदी सहित तमाम राजनेताओं ने जताया दुख

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वंचित समाज के उत्थान के लिए किए गए उनके संघर्ष को याद करते हुए लिखा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वंचित समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष सदैव स्मरण रहेगा. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को संगठित किया. उन्होंने इस समुदाय को राजनीतिक ताकत में बदलकर राष्ट्रीय राजनीति में उनकी सामाजिक पहचान स्थापित की. नीरज कुमार ने इसे एक दुखद घटना बताते हुए प्रार्थना की कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.

इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;