Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन, कल तक लिए कार्यवाही स्थगित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2850099

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन, कल तक लिए कार्यवाही स्थगित

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: 21 जुलाई 2025 यानी बीते दिन से शुरू हुआ, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई थी. आज सत्र का दूसरा दिन था. जो हंगामे के बाद कल तक लिए स्थगित हो गई.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र
LIVE Blog

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र बीते दिन यानी 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है. पहले दिन से ही सदन के भीतर और बाहर राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है. विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जबकि सदन के भीतर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी और हंगामा किया गया. आज सत्र का दूसरा दिन है और संकेत मिल रहे हैं कि आज भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रह सकता है. वहीं, आगामी बिहार चुनाव और एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, जिससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. संभावना है कि मानसून सत्र के आगामी दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहसें और जोरदार टकराव देखने को मिलेंगे.

22 July 2025
16:29 PM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: कार्यवाही स्थगति

मानसून का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्षी दलों का हंगामा इतना जोरदार हुआ कि विधानसभा की कार्यवाही कल तक लिए स्थगित कर दी गई.

14:12 PM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: फिर शुरू हुई कार्यवाही

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि आज हंगामे कारण 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद अब फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गई है.

14:12 PM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: हंगामा जारी

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया. पहले भी हंगामे के कारण विधानसभा के कारण स्थगित हो गई थी.

14:11 PM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: फिर शुरू हुई कार्यवाही

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि आज हंगामे कारण 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद अब फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गई है.

11:58 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: सीएम के खिलाफ नारे

सदन में विपक्ष द्वारा 'नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो' के नारे लगाए गए. आसान से नंदकिशोर यादव ने समझने की कोशिश की.

11:56 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: मुस्कुराते दिखे सीएम नीतीश कुमार 

विपक्ष के तेवर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मुस्कुराते हुए नजर आएं. वहीं हंगामे को रोकने के लिए आसान से कहा गया- 'सदन विमर्श की जगह है, तोड़ फोड़ की नहीं'

11:52 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: 'ऐसा व्यवहार न करें'

मानसूत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान सदस्यों ने कुर्सी उठाकर पटकना शुरू कर दिया. जिस पर आसान ने उन्हें टोकते हुए कहा- 'ऐसा व्यवहार न करें'

11:48 AM

बिजनेस एडवाइजरी समिति की बैठक 
आज शाम 5:30 बजे राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी समिति (BAC) की बैठक का आयोजन होगा.  राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश बैठक को चेयर करेंगे.  

 

11:47 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: काले कपड़े में पहुंचे विपक्षी विधायक

एसआईआर (SIR) और बढ़ते अपराध के खिलाफ सदन में विपक्ष का विरोध जारी है. इसी कड़ी में आज विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा में काला कपड़ा पहनकर पहुंचे. ये सभी विधायक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे थे.

11:45 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: दूसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा

मानसून सत्र के दूसरे दिन में बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामे के कारण ऐसी स्थिति हो गई है कि 2 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

08:28 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: वेल में पहुंचे विपक्ष के विधायक

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला. विपक्षी दल के विधायक हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. तभी मार्शल ने हाथ से पोस्टर छीनने की कोशिश की.

08:27 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: आज भी हंगामे के आसार

संकेत साफ हैं कि मानसून सत्र के आने वाले दिन भी तीखी बहसों और विरोध प्रदर्शनों से भरे रहेंगे. ऐसे में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं.

08:27 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: महागठबंधन की बैठक

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद महागठबंधन के विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें अगले चार दिनों के भीतर सरकार को किस रणनीति के तहत घेरा जाएगा, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. विपक्ष का आरोप है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर धांधली की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

08:26 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: काले कपड़े में आएगा विपक्ष

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर सदन के भीतर और बाहर जोरदार हंगामा किया. विरोध इतना तीव्र था कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. मतदाता सूची ही नहीं, बढ़ते अपराध और एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में विरोध दर्ज कराने के लिए मंगलवार को महागठबंधन के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचेंगे, ताकि सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ अपना विरोध स्पष्ट तौर पर दर्ज करा सकें.

08:26 AM

Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Live: सत्र का दूसरा दिन आज 

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामा हो गया. विपक्ष के हंगामे के कारण सदर को मंगलवार यानी आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज सदन का दूसरा दिन है. आज भी हंगामा होने के आसार हैं.

Trending news

;