Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: 21 जुलाई 2025 यानी बीते दिन से शुरू हुआ, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई थी. आज सत्र का दूसरा दिन था. जो हंगामे के बाद कल तक लिए स्थगित हो गई.
Trending Photos
Bihar Assembly Monsoon Session Day-2 Highlights: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र बीते दिन यानी 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है. पहले दिन से ही सदन के भीतर और बाहर राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है. विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जबकि सदन के भीतर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी और हंगामा किया गया. आज सत्र का दूसरा दिन है और संकेत मिल रहे हैं कि आज भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रह सकता है. वहीं, आगामी बिहार चुनाव और एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, जिससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. संभावना है कि मानसून सत्र के आगामी दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहसें और जोरदार टकराव देखने को मिलेंगे.