Bihar Politics: मंगनी लाल मंडल आज संभालेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष की कमान, जानें लालू यादव के इस रणनीति का कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2806994

Bihar Politics: मंगनी लाल मंडल आज संभालेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष की कमान, जानें लालू यादव के इस रणनीति का कारण

Mangani Lal Mandal News: मंगनी लाल यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ ही राजनीति में कदम रखा था. यह अलग बात है कि लालू-नीतीश का कद बढ़ता गया और मंगनी लाल उस रफ्तार को नहीं पकड़ पाए. वे धानुक जाति से आते हैं, इसलिए चुनावी साल में लालू यादव का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

मंगनी लाल मंडल
मंगनी लाल मंडल

Mangani Lal Mandal RJD New State President: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद का प्रदेश अध्यक्ष बदल गया है. जगदानंद सिंह की जगह अब मंगनी लाल मंडल को यह जिम्मेदारी मिली है. वह निर्विरोध रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. मंगनी लाल मंडल आगामी 19 जून को कार्यभार संभालेंगे. राजद के निर्वाचन अधिकारी तनवीर हसन ने बताया कि आज (19 जून) को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को सम्मानित किया जाएगा. मंगनी लाल का संबंध मधुबनी से है, लेकिन उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पूरे प्रदेश के राजद कार्यकर्ता खुश हैं और वे जश्न मना रहे हैं. भागलपुर में बुधवार (18 जून) को राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने इस खुशी में मिठाई बांटी.

बता दें कि चुनावी साल में लालू यादव का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. कुछ महीने के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं, इससे पहले ही लालू ने अपने पुराने साथी मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. चुनावी साल में सोशल इंजीनियरिंग की नजर से भी यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, मंगनी लाल मंडल की गिनती बिहार के प्रमुख पिछड़े नेताओं में की जाती है. वे अति पिछड़े समाज से आते हैं और धानुक जाति से संबंध रखते हैं. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रभावित होकर लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ ही राजनीति में कदम रखा था. यह अलग बात है कि लालू-नीतीश का कद बढ़ता गया और मंगनी लाल उस रफ्तार को नहीं पकड़ पाए.

ये भी पढ़ें- 2015 से 2025, 10 साल में सबकी बनी सरकार, क्या इस बार भी ऐसा ही होगा?

1986 से लेकर 2004 तक मंगनी लाल मंडल लगातार तीन बार विधान परिषद सदस्य रहे. मंगनी लाल मंडल को लालू यादव ने आरजेडी सरकार में मंत्री भी बनाया. लेकिन बाद में मंगनी लाल मंडल का लालू यादव से मोहभंग हुआ तो वह जेडीयू में शामिल में नीतीश कुमार के साथ चले गए. नीतीश कुमार ने साल 2004 में उन्हें राज्यसभा भेजा. 2009 में मंगनी लाल जेडीयू की टिकट पर झंझारपुर से सांसद चुने गए. हालांकि, बाद के दिनों में मंगनी लाल मंडल कहीं भी एक जगह टिक कर नहीं रह पाए और एक से दूसरी जगह पाला बदलते रहे. मंगनी लाल मंडल थोड़े अरसे पहले ही आरजेडी में वापस आए थे और अब लालू ने उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव लड़ने के लिए तड़फड़ा रहे बाहरी राज्यों के ये दल, लिस्ट में AAP भी शामिल

राजद अध्यक्ष ने बहुत सोच समझकर उन्हें ये पद दिया है. धानुक जाति से आते हैं और धानुक जाति बिहार के उस अति-पिछड़ा वर्ग यानी ईबीसी सेक्शन का हिस्सा है जिसकी बिहार में सबसे ज्यादा आबादी है. बिहार में हुए जातिगत सर्वे के मुताबिक राज्य में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे ज्यादा 36.01 फीसदी है. इस ईबीसी सेक्शन में लगभग 130 समूह और उप-समूह वाली जातियां शामिल हैं. क्षेत्रीय सियासत के लिहाज से भी मंगनी लाल महत्वपूर्ण हैं. वह मिथिलांचल से आते हैं और यहां एनडीए का बोलबाला देखने को मिलता है, अब मंगनी लाल पर इस क्षेत्र में राजद को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;