वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मुकेश सहनी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- 'सरकार कर रही ध्रुवीकरण'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2702174

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मुकेश सहनी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- 'सरकार कर रही ध्रुवीकरण'

बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने पटना में जी मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वक्त बोर्ड बिल' के जरिए सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है.

मुकेश साहनी की केंद्र सरकार को सलाह
मुकेश साहनी की केंद्र सरकार को सलाह

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश साहनी ने पटना में जी मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार 'वक्त बोर्ड बिल' के नाम पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. उनके अनुसार, इस मुद्दे से आम जनता को कोई सीधा लाभ नहीं है, लेकिन सरकार इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है.

मुकेश साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि वे तीसरी बार जनता द्वारा चुने गए हैं, इसलिए उन्हें देशहित में काम करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को बांटने वाली राजनीति से बचना चाहिए और देश की एकता को प्राथमिकता देनी चाहिए.

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि गठबंधन का दायरा बढ़ सकता है, लेकिन इसमें किसी भी दल के अलग होने की संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वीआईपी पार्टी बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करके ही चुनाव लड़ेगी.

मुकेश साहनी का मानना है कि तेजस्वी यादव बिहार में महागठबंधन के सबसे उपयुक्त नेता हैं और जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर महागठबंधन के सभी घटक दलों का भरोसा है और पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.

मुकेश साहनी ने अपनी पार्टी की तैयारियों को लेकर भी बात की और बताया कि वीआईपी पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और बिहार में मजबूत विकल्प प्रस्तुत करेगी.

ये भी पढ़ें- संशोधन विधेयक अगर कानून बना तो दायरे में आएंगी बिहार-झारखंड की इतनी वक्फ संपत्तियां

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;