टूट की कगार पर महागठबंधन? बिहार में JMM-RJD में घमासान, 'हैसियत' पर आई बात, बीजेपी का तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2800320

टूट की कगार पर महागठबंधन? बिहार में JMM-RJD में घमासान, 'हैसियत' पर आई बात, बीजेपी का तंज

Politics News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के भीतर सीटों के तालमेल पर मंथन जारी है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की बिहार में चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर JMM बिहार में गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ने पर अड़ा है. वहीं, RJD ने साफ कर दिया है कि बिहार में 'इंडिया' गठबंधन में JMM शामिल नहीं है.

राजद जेएमएम विवाद (File Photo)
राजद जेएमएम विवाद (File Photo)

रांची: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ,JMM, और राष्ट्रीय जनता दल ,RJD, के बीच गहरे मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. जहां जेएमएम बिहार में 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ने पर अड़ा है. वहीं, राजद ने साफ कर दिया है कि बिहार में उनके गठबंधन में जेएमएम शामिल नहीं है. इस सियासी खींचतान ने झारखंड में भी सियासी तपिश बढ़ा दी है.

जेएमएम की नाराजगी: 'गठबंधन धर्म' का अपमान?
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडे ने गठबंधन की बैठकों में नजरअंदाज किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जेएमएम 'इंडिया' गठबंधन का एक मजबूत स्तंभ है और पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विनोद पांडे ने सवाल उठाया कि पटना में गठबंधन की चार बैठकें हुईं, लेकिन जेएमएम को इसकी सूचना तक नहीं दी गई. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी हमेशा ईमानदारी और 'गठबंधन धर्म' निभाने में विश्वास रखती है, लेकिन अगर उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता तो उन्हें चुनाव लड़ने पर विचार करने का अधिकार है. उन्होंने जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने की चेतावनी भी दी.

राजद का दो टूक जवाब: 'यह उनकी समस्या है'
राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने जेएमएम के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जेएमएम झारखंड की पार्टी है और बिहार में चुनाव लड़ने का उनका फैसला उनकी अपनी समस्या है. यादव ने स्पष्ट किया कि 'इंडिया' गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है और हर राज्य में इसके अलग-अलग स्वरूप हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियां हैं, वे ही चुनाव लड़ रही हैं. यादव ने कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में चुनाव लड़ना चाहती है तो वह लड़ सकती है, उन्हें कोई रोक नहीं रहा है. हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी सक्षम हैं, लेकिन उन्हें गठबंधन से एक बार बात करनी चाहिए थी.

बीजेपी का तंज: 'हैसियत' पर सवाल
इस पूरे मामले पर बीजेपी ने 'इंडिया' गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अशोक बड़ाइक ने कहा कि जेएमएम को गठबंधन की चार बैठकों में नहीं बुलाना यह दर्शाता है कि गठबंधन में उनकी क्या 'हैसियत' है. बड़ाइक ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में तो 'इंडिया' गठबंधन एक मंच पर दिखता है, लेकिन जब बिहार में जेएमएम अपनी हिस्सेदारी मांगता है तो उन्हें कुछ नहीं मिलता. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन अपने स्वार्थ के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर गठबंधन कर लेता है. बड़ाइक ने जेएमएम को सलाह दी कि उन्हें 'आंखें दिखाकर' सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

​यह भी पढ़ें:Shravani Mela: बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी! रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट

क्या टूट की कगार पर 'इंडिया' गठबंधन?
बिहार और झारखंड में इस सियासी बयानबाजी ने 'इंडिया' गठबंधन के भीतर दरार की आशंकाओं को जन्म दे दिया है. जहां एक ओर जेएमएम खुद को नजरअंदाज महसूस कर रहा है, वहीं राजद बिहार में किसी भी तरह की हिस्सेदारी देने को तैयार नहीं दिख रहा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'इंडिया' गठबंधन इस आंतरिक कलह को सुलझा पाता है या बिहार चुनाव से पहले ही यह दरार और गहरी हो जाएगी. जेएमएम के 'बहुत जल्द निर्णय' लेने की चेतावनी से बिहार के सियासी समीकरणों में एक नया मोड़ आने की संभावना है.

रिपोर्ट: तनय खंडेवाला

यह भी पढ़ें:कौन हैं मंगनी लाल मंडल, क्या प्रदेश अध्यक्ष बनकर तेजस्वी यादव की सरकार बनवा पाएंगे?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;