Bihar News: लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में अपनी पार्टी के एक भी मंत्री को शपथ नहीं दिला सके नीतीश कुमार...बीजेपी का फरमान मानने को लाचार - बेबस - निरीह , महज मुखौटा नीतीश कुमार...
Trending Photos
Rohini Acharya on CM Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को हुआ. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के सात विधायक मंत्री बनाए गए. जदयू की तरफ से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया. इसको लेकर बिहार की सियासत में खूब हलचल मची हुई है. विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के आगे नीतीश कुमार लाचार और बेबस हो गए हैं. वह अपने कैबिनेट विस्तार में एक भी मंत्री नहीं को शपथ नहीं दिला सके. ॉ
वहीं, इस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. राजद नेता रोहिणी आचार्य ने लिखा कि नीतीश कुमार जी की कैबिनेट (सरकार) पर विखंडनकारी बीजेपी का कब्ज़ा... कैबिनेट विस्तार में अपनी पार्टी के एक भी मंत्री को शपथ नहीं दिला सके नीतीश कुमार...बीजेपी का फरमान मानने को लाचार - बेबस - निरीह , महज मुखौटा नीतीश कुमार... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी फिर भी कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगा रहा बीजेपी आलाकमान...!
बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जाले के जिवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, सिकटी के विजय कुमार मंडल, बिहारशरीफ के सुनील कुमार, रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:'जो शक्ति सत्ता से पैदा होती, उसकी उम्र...', आरिफ मोहम्मद खान का याद रखने वाला बयान
ध्यान रहें कि मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री थे. बीजेपी के 16 मंत्री थे, जिनमें दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. इनमें से एक मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया. जदयू से 13 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. एक मंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री हैं. बीजेपी के 7 विधायकों के मंत्री बन जाने के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों की संख्या 22 हो गई.
यह भी पढ़ें:शिवरात्रि संघर्ष! झंडे-लाउडस्पीकर पर बवाल, हजारीबाग में धारा 163 लागू, जानें 5 पॉइंट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!