'क्या RJD भाई वीरेंद्र पर भी करेगी कार्रवाई?', तेज प्रताप ने लालू यादव से पूछा सीधा सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2859364

'क्या RJD भाई वीरेंद्र पर भी करेगी कार्रवाई?', तेज प्रताप ने लालू यादव से पूछा सीधा सवाल

Bihar Politics News: तेज प्रताप यादव ने राजद के बड़े नेताओं पर भाई वीरेंद्र के मामले को लेकर तंज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कॉर्टून पोस्ट कर पूछा कि क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी?

तेज प्रताप यादव (File Photo)
तेज प्रताप यादव (File Photo)

Tej Pratap Yadav: बिहार में चुनावी साल है और सियासत बेमिसाल है. हर कोई अपना दांव चल रहा है. इसी बीच मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र का पंचायत सचिव को धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद सियासी हलकों में हंगामा मचा हुआ है. हर तरफ राजद विधायक की खूब आलोचना हो रही है. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजद से बड़ा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद हंगामा मच गया.

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा कि क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी. मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए.

ध्यान दें कि हाल ही में राजद से तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था. इसकी वजह थी कि तेज प्रताप यादव का अनुष्का यादव नाम लड़की के साथ प्रेम संबंध को सोशल मीडिया पर जाहिर करना. 

यह भी पढ़ें: Bhai Virendra Audio: BDO ने सचिव को भेजा कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

चलिए अब जान लेते हैं कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र का पूरा मामला क्या है. दरअसल, राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर आरोप है कि वह एक ऑडियो में पंचायत सचिव संदीप कुमार को जूते से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:महिषी का जर्रा-जर्रा गूंज उठा गूंजेश्वर की जीत पर, जब हारा था राजद प्रत्याशी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;